scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

पति संग अनबन के बीच निशा रावल ने शेयर की बेटे के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज

बेटे काविश संग निशा रावल
  • 1/7

पति करण मेहरा संग अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुईं एक्ट्रेस निशा रावल इन दिनों अपने बेटे पर ध्यान दे रही हैं. निशा ने हाल ही में बेटे काविश का जन्मदिन मनाया था. अब उन्होंने इस बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों को शेयर किया है. 

बेटे काविश संग निशा रावल
  • 2/7

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि काविश के लिए निशा रावल ने स्पेस थीम की पार्टी रखी थी. उनका केक अंतरिक्ष से प्रेरणा लेकर बनाया गया था, जिसमें एक ग्रह, ढेरों सितारे, बादल की सजावट थी. इसके अलावा कई एस्ट्रोनॉट बलून्स को भी तस्वीरों में देखा जा सकता है. 

बेटे काविश संग निशा रावल
  • 3/7

बेटे संग ढेरों तस्वीरें शेयर करते हुए निशा रावल लिखती हैं, 'हैप्पी बर्थडे मेरी जान. मेरे लिटलू तुमने मुझे खुशियों से भरे चार साल दिए हैं. तुम्हें भगवान की दुआएं मिलेंगी और मैं तुम्हारी मासूमियत की रक्षा मरते दम तक करूंगी. मुझे खुशी देने और  अपनी मां बनने के लिए चुनने का शुक्रिया.'

Advertisement
बेटे काविश संग निशा रावल
  • 4/7

निशा रावल के इस पोस्ट पर उनके दोस्त कमेंट कर काविश को दुआएं दे रहे हैं. बता दें कि काविश के जन्मदिन के सेलिब्रेशन में करण मेहरा नहीं आए थे. हालांकि उन्होंने एक फोटो शेयर कर बेटे को जन्मदिन की बधाई जरूर दी थी. 

निशा रावल और करण मेहरा
  • 5/7

इस महीने निशा रावल ने पुलिस ने पति करण मेहरा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. निशा का कहना था कि करण उनके साथ मारपीट करते हैं. इसके अलावा निशा रावल ने करण मेहरा का किसी दूसरी औरत से अफेयर होने की बात भी की थी. 

निशा रावल और करण मेहरा
  • 6/7

इसके बाद करण मेहरा ने भी निशा रावल पर झगड़ा करने और बाइपोलर होने का इल्जाम लगाया था. साथ ही करण ने कहा था कि निशा झूठ बोल रही हैं. अब दोनों अलग रह रहे हैं. 

निशा रावल और करण मेहरा
  • 7/7

करण मेहरा और निशा रावल ने 2012 में शादी की थी. साल 2017 में दोनों ने बेटे काविश का दुनिया में स्वागत किया था. करण मेहरा को सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नैतिक सिंघानिया का किरदार निभाकर फेम मिला था. 

Advertisement
Advertisement