scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर ने आर्मी ऑफिसर से रचाई शादी, शेयर किया वीडियो

नीति टेलर
  • 1/8

टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर ने शादी कर ली है. उन्होंने आर्मी अफसर परिक्षित बावा संग शादी की है, दोनों लंबे समय से साथ थे. शादी का फंक्शन बहुत ही निजी तरीके से किया गया. समारोह में सिर्फ बेहद करीबी और फैमिली मेंबर्स ही मौजूद थे. 
 

पति संग नीति टेलर
  • 2/8

शादी के जोड़े में नीति बहेद खूबसूरत दिख रही हैं. नीति की पति संग फोटो भी वायरल हो रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, शादी के बाद एक इंटरव्यू में नीति ने कहा- 'हमने गुड़गांव के एक गुरुद्वारे में शादी की. इस दौरान सिर्फ हमारे माता पिता और फैमिली फ्रेंड ही मौजूद थे.' 

 

नीति टेलर
  • 3/8

'हमने 13 अगस्त को शादी की. शादी की तारीख 6 अगस्त को फिक्स हुई, ऐसे में मेरे पास तैयारियों के लिए सिर्फ एक हफ्ते का वक्त था. हमने बड़ी मुश्किल से अपने फ्रेंड्स को बुलाया.' 

Advertisement
नीति टेलर
  • 4/8

नीति ने बताया कि शुरुआत में प्लानिंग थी कि दोनों अक्टूबर के अंत में शादी करेंगे पर शादी को अगस्त में ही प्रीपॉन किया गया. बता दें कि नीति ने पिछले साल 13 अगस्त को ही इंगेजमेंट की थी.

नीति टेलर
  • 5/8

नीति ने कहा कि कोरोना वायरस संकट के कारण विदेश में रहने वाली उनकी कुछ बहनें इस शादी में नहीं आ सकीं, इसलिए जब हालात सामान्य होंगे तो हम सेलिब्रेशन करेंगे. 
 

नीति टेलर
  • 6/8

नीति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जो कि शादी समारोह का है. इसमें नीति के अलावा उनके पति और फैमिली दिख रही है.

नीति टेलर
  • 7/8

नीति की हल्दी, दुल्हन वाली ड्रेस में फुटेज हैं. दोनों गुरुद्वारे में भी हैं. उनके माता-पिता और करीबी भी इस वीडियो में दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में नीति काफी खुश और एक्साइटेड दिख रही हैं.

नीति टेलर
  • 8/8

पोस्ट में नीति ने बताया है कि वे मिस से मिसेज की जर्नी की तरफ बढ़ चुकी हैं. नीति का कहना है कि हालात सामान्य होने के बाद पहले हम दोस्त और फैमिली के साथ शादी सेलिब्रेट करेंगे फिर हनीमून के लिए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement