टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर की शादी को दो महीने हो गए हैं. उन्होंने 13 अगस्त को परिक्षित बावा से सीक्रेट वेडिंग की थी. हाल ही में नीति ने शादी का लेट वीडियो साझा यह खुशखबरी दी थी. अब शादी की सेकेंड मंथ एनिवर्सरी पर नीति ने पति परिक्षित बावा के नाम का टैटू बनवा लिया है. उन्होंने टैटू की फोटो भी दिखाई है.
नीति ने अपने इस प्यारे टैटू की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इनमें वे अपनी रिंग फिंगर पर परिक्षित का नाम फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं.
उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'बहुत पहले से ये मेरा सपना था कि मैं अपने पति के नाम का टैटू अपनी रिंग फिंगर पर बनवाऊं. मैंने इस विश को पूरा कर लिया. ये बहुत बड़ा नाम था और छोटी उंगली, पर हो गया'.
आगे उन्होंने शादी के बारे में बताते हुए लिखा कि ये उनका सेकेंड मंथ एनिवर्सरी है. वे लिखती हैं- 'ये मेरे बेटर हाफ को सेकेंड मंथ एनिवर्सरी गिफ्ट है. और हां प्यारा सा केक भी...और भी सेलिब्रेशंस के लिए'.
इससे पहले नीति ने शादी के बाद आटे का हलवा बनाते हुए अपनी 'पहली रसोई' की झलक दिखाई थी. हाथों में चूड़ा, माथे पे सिंदूर, झुमका और सलवार-सूट में नीति बेहद खूबसूरत नजर आईं.
वहीं शादी का वीडियो शेयर कर नीति ने लिखा था- 'मिस से मिसेज बनने का मेरा सफर खत्म हुआ. मैं अपने शुभचिंतकों को यह बताना चाहूंगी कि मैंने 13 अगस्त 2020 को परिक्षित के साथ शादी कर ली. यह एक छोटी सी इंटीमेट वेडिंग थी, कोविड वेडिंग.'
'मैं यह देर से अनाउंस कर रही हूं क्योंकि हम उम्मीद कर रहे थे कि कोविड-19 पैन्डेमिक जल्द खत्म हो जाएगा और हम शादी का जश्न बड़े तरीके से मना सके पर अब तो बस 2021 के बेहतर होने की उम्मीद है'.