टीवी के एतिहासिक सीरियल 'महाभारत' के एक्टर नीतीश भारद्वाज (Nitish Bhardwaj) अपना 58वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. 'महाभारत' में नीतीश भारद्वाज ने कृष्णा का किरदार अदा किया था. लॉकडाउन के दौरान जब बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' प्रसारित हुई, तो यह दोबारा सुर्खियों में आ गए. फिर से लोखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर इनका राज हुआ. कुछ समय तक तो यह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहे, लेकिन अब थोड़े ठंडे पड़ते नजर आ रहे हैं.
नीतीश भारद्वाज की पर्सनल लाइफ काफी सुर्खियों में रही है. टीवी पर भले ही इनका किरदार बेहद ही दिलचस्प दिखाया गया हो, लेकिन पर्सनल लाइफ में न तो इन्हें प्यार मिला और न ही साथी.
नीतीश भारद्वाज ने दो शादियां कीं. दोनों ही सक्सेसफुल नहीं रहीं. पहली शादी इनकी 28 साल की उम्र में हुई. 27 दिसंबर 1991 को विमला पाटिल की बेटी मोनीषा पाटिल से नीतीश ने ब्याह रचाया.
इनसे एक बेटा और एक बेटी हुईं. हालांकि, यह शादी ज्यादा समय तक टिक न सकी. 14 साल बाद दोनों ने अपना रास्ता अलग कर लिया. नीतीश और मोनीषा के अलग होने के बाद उनके बच्चे अपनी मां के साथ लंदन में ही रहने लगे.
इसके बाद नीतीश ने साल 2008 में स्मिता गेट संग दूसरी शादी रचाई. स्मिता की भी यह दूसरी शादी थी, क्योंकि उन्होंने अपने पहले पति से तलाक ले लिया था. स्मिता मध्य प्रदेश कैडर से 1992 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं.
नीतीश और स्मिता की पहली मुलाकात पुणे में हुई थी. इसके बाद दोनों मध्यप्रदेश में मिले. दोनों के कॉमन दोस्त ने नीतीश को स्मिता से शादी की सलाह दी, जिसके बाद दोनों ने शादी रचा भी ली, लेकिन 12 साल बाद पत्नी स्मिता से नीतीश ने अपने रास्ते अलग कर लिए.
कपल का रिश्ता सितंबर 2019 में टूटा था. इनकी दो ट्विन बेटियां हैं जो मां स्मिता के साथ इंदौर में रह रही हैं. एक इंटरव्यू में नीतीश भारद्वाज ने पत्नी स्मिता संग अलग होने की बात का खुलासा किया.
नीतीश भारद्वाज ने कहा, "हां, मैंने फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए सितंबर 2019 में फाइल किया था. मैं उन गहराइयों में नहीं जाना चाहता कि किस वजह से हम दोनों अलग हुए. इस समय मामला कोर्ट में है. मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि तलाक, मौत से भी ज्यादा दर्दनाक होता है, खासकर तब जब आप एक खालीपन के साथ रह रहे होते हैं."
शादी के रिश्ते पर नीतीश भारद्वाज ने कहा, "मैं इस इंस्टीट्यूशन में भरोसा रखता हूं, लेकिन मैं इस मामले में खुशकिस्मत नहीं रहा हूं. सच बताऊं तो शादी टूटने के कई कारण हो सकते हैं. कई बार आप अपने साथी के एटीट्यूड से कॉम्प्रोमाइज नहीं कर पाते हैं, तो कभी कम्पैशन की कमी रह जाती है. कभी ईगो आड़े आ जाता है, तो कभी आपकी सोच नहीं मिलती है. जब भी रिश्ता टूटता है, तो उसमें बच्चे सफर करते हैं. बच्चों पर इन चीजों का बुरा असर पड़ता है और उसके जिम्मेदार पैरेंट्स ही होते हैं."
PHOTOS: Nitish Bharadwaj Instagram