scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

क्या एक दूसरे संग रिलेशनशिप में थे Rajiv Adatiya और Ishaan Sehgal? रिश्तों पर उठ रहे सवाल

राजीव अदातिया
  • 1/12

बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट राजीव अदातिया की एंट्री, सच में शो के लिए वाइल्ड साबित हो रही है. राजीव अदातिया की एंट्री के बाद से ही बिग बॉस की टीआरपी का टेंपरेचर हाई होने लगा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिग बॉस के कई फैन पेजेस पर राजीव और ईशान के रिश्ते को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, जिसके बाद फैंस के बीच खलबली मच गई है. 

राजीव अदातिया
  • 2/12

वायरल रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 15 के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट राजीव अदातिया शो के लवर बॉय ईशान सहगल संग रिलेशनशिप में रह चुके हैं. ईशान और राजीव के रिलेशनशिप की खबरें सामने आते ही फैंस भी काफी हैरान हैं. 
 

राजीव अदातिया
  • 3/12

राजीव और ईशान के रिलेशनशिप में होने की खबर इसलिए भी सच मानी जा रही है, क्योंकि शो में हाल ही में ईशान सेहगल माइशान अय्यर से अपनी सेक्सुएलिटी को लेकर बात करते दिखे थे. 

Advertisement
ईशान सहगल
  • 4/12

ईशान ने माइशा से कहा था कि इस शो से बाहर जाने के बाद आपको लोगों से मेरे बारे में ये सुनने को मिल सकता है कि मैं बाइसेक्शुअल हूं. आप मेरी बातों पर यकीन करना. लेकिन ईशान की यह बात सुनने के बाद माइशा को उनपर शक होने लगा था और माइशा इस बारे में ईशान से कहती दिखी थीं कि अगर कुछ भी बाहर ऐसा है जो उन्हें नहीं पता तो ईशान उन्हें सब सच बता दें. हालाकि, ईशान ने कहा कि वो बिल्कुल सच कह रहे हैं. 

राजीव अदातिया
  • 5/12

वहीं, दूसरी ओर राजीव अदातिया ने घर में एंट्री करते ही माइशा संग लव रिलेशनशिप बनाने पर ईशान को खूब फटकार लगाई थी. राजीव ने माइशा से भी ठीक से बात नहीं की. 

ईशान सहगल
  • 6/12

राजीव ने ईशान पर गुस्सा करते हुए कहा- तू शो पर एक कारण से आया था. तू यहां कर क्या रहा है? इसपर ईशान ने कहा- मुझे नहीं लग रहा था कि मैं गेम में सस्टेन कर पाउंगा.  

राजीव अदातिया
  • 7/12

राजीव ईशान से आगे कहते हैं- मैं नहीं मानता किसी को 3 दिन में प्यार होता है. मैं तुम्हें लंबे समय से जानता हूं और 3 दिन में किसी के साथ प्यार नहीं होता है.  मैंने तुमसे यह एक्सपेक्ट नहीं किया था. तू जो यह प्यार-प्यार कर रहा है. तू बेवकूफ लग रहा है बाहर. तुझे अपनी इमेज जो दिखानी थी घर में वो उल्टी हो गई. बहुत झूठी कसमें खाता है तू और मैं बता दूं कि यहां कोई सगा नहीं है.  

राजीव अदातिया
  • 8/12

शो के नए प्रोमो में भी करण कुंद्रा, राजीव और ईशान सहगल किसी सीक्रेट को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. नए प्रोमो में आप देख सकते हैं कि ईशान और माइशा को एक साथ देखकर राजीव काफी भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं. राजीव करण से ईशान की तरफ ईशारा करके कहते हैं- तू वहां बैठा है 24 घंटा तो गुस्सा नहीं आएगा मुझे. 
 

ईशान सहगल
  • 9/12

करण कुंद्रा राजीव को समझाते हुए कहते हैं- जिस तरह से तू रिएक्ट कर रहा है, सब वन टू का फोर करेंगे, तू खुद को कंट्रोल में रख. प्रोमो में ईशान अपने कैरेक्टर को लेकर राजीव से भिड़ते हुए भी नजर आ रहे हैं. 


 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Advertisement
ईशान सहगल और माइशा
  • 10/12

वहीं, जब शो में राजीव ने एंट्री की थी तो माइशा ईशान से यह कहती दिखी थीं कि उन्हें डर लग रहा है, क्योंकि उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है कि बाहर का कोई बड़ा राज उन्हें पता चलने वाला है. हालांकि, ईशान माइशा से कहते हैं कि ऐसा कुछ नहीं है, राजीव मेरा बहुत क्लोज फ्रेंड है, वो मुझे बहुत करीब से जानता है

ईशान सहगल
  • 11/12

लेकिन शो का प्रोमो वीडियो देखने के बाद ऐसा लगा रहा है कि शो में किसी बड़े राज का खुलासा होने वाला है. अब यह तो वक्त आने पर ही पता चलेगा कि आखिर ईशान और राजीव के रिश्ते का सच क्या है.

ईशान सहगल और माइशा
  • 12/12

(फोटो क्रेडिट- राजीव अदातिया, कलर्स और ईशान सहगल फैन पेज इंस्टाग्राम अकाउंट)

Advertisement
Advertisement