एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी ने अपने हुस्न से कहर बरपा रखा है. पलक तिवारी के एक से बढ़कर एक स्टनिंग फोटोज ने सोशल मीडिया पर बिजली गिराई हुई है. एक्ट्रेस ने ऐसा एक बार फिर से करते हुए अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
पीच कलर की शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस के साथ व्हाइट ब्लेजर पहने पलक तिवारी ने अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं. अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पलक ने कैप्शन लिखा- अ विंटर रोज.
ओपन हेयर, मिनिमल मेकअप में पलक तिवारी की ये खूबसूरत अदाएं फैंस का दिल जीत रही हैं. पलक के इस लुक में उनके ईयरिंग्स सबसे बड़ा हाईलाइट रहे. क्या आप जानते हैं इन चंकी ईयरिंग्स की क्या कीमत है?
ये Bouquet Enamel Danglers आप भी ऑनलाइन खरीद सकती हैं. इनकी कीमत 1900 रुपये है. इन्हें आप Bling Vine वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इन ईयरिंग्स में गोल्ड स्टड के साथ फ्लोरल डिजाइन बना हुआ है.
पलक के इस ग्लैम लुक को फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है. फैंस उन्हें क्वीन, स्टनिंग, गॉर्जियस जैसे कॉम्पलिमेंट्स दे रहे हैं. पलक को सबसे खास कमेंट मिला संगीता बिजलानी से. उन्होंने पलक की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा- बेहद प्यारी.
पलक तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. पलक की तस्वीरें पोस्ट होते ही वायरल होती हैं. जबसे पलक का सॉन्ग बिजली रिलीज हुआ है उनकी पॉपुलैरिटी में चार चांद लग गए हैं. पलक जल्द बॉलीवुड डेब्यू भी करने वाली हैं.
पलक तिवारी का पिछले दिनों वीडियो आया था. जिसमें वे वरुण धवन संग डांस करती नजर आई थीं. अटकलें आने लगीं कि पलक जल्द वरुण धवन संग फिल्म या म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं. हालांकि सच क्या है इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है.