scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

'पंड्या स्टोर' एक्टर अक्षय खेरोड़िया करने जा रहे शादी, देखें हल्दी सेरेमनी की Photos

अक्षय खेरोड़िया
  • 1/7

सीरियल पंड्या स्टोर के एक्टर अक्षय खेरोड़िया जल्द ही अपनी मंगेतर दिव्या पुनेठा से शादी करने जा रहे हैं. अक्षय और दिव्या की शादी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की शुरुआत भी हो चुकी है. खबर है कि दोनों की शादी 19 जून को होगी. 

अक्षय खेरोड़िया
  • 2/7

अक्षय खेरोड़िया और दिव्या पुनेठा ने अपनी शादी को कोरोना की दूसरी लहर की वजह से पोस्टपोन कर दिया था. हालांकि अब हालात पहले से ठीक होने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अक्षय ने अपनी हल्दी की रस्म की तस्वीरें भी शेयर की हैं. 

अक्षय खेरोड़िया
  • 3/7

अक्षय खेरोड़िया राजस्थान के कोटा के रहने वाले हैं. उन्होंने अपने होमटाउन में ही शादी करने का फैसला किया है. सूत्रों के मुताबिक यह शादी एक इंटिमेट सेरेमनी में होगी. शादी में महज 10 मेहमान शामिल होंगे और कोरोना के प्रोटोकॉल्स का पालन किया जाएगा. 

Advertisement
अक्षय खेरोड़िया
  • 4/7

गुरूवार को अक्षय खेरोड़िया की हल्दी सेरेमनी हुई थी. इस सेरेमनी की तस्वीरों में उन्हें सफेद कुर्ता और येलो पायजामा पहने देखा जा सकता है. अपने परिवार के साथ अक्षय बेहद खुश नजर आ रहे हैं. वह शूटिंग की वजह से काफी लम्बे समय बाद परिवार से मिले हैं. 

अक्षय खेरोड़िया
  • 5/7

बताया जा रहा है कि अक्षय खेरोड़िया ने शादी के लिए सात दिन की छुट्टी ली है. उनकी बारात देहरादून जाएगी जहां उनकी मंगेतर दिव्या पुनेठा रहती हैं. शादी हिन्दू रीति-रिवाजों के साथ संपन्न की जाएगी. साथ ही अक्षय अपने परिवार की राजस्थानी परंपराओं को भी निभाएंगे. 

 

अक्षय खेरोड़िया
  • 6/7

अक्षय खेरोड़िया की मंगेतर की बात करें तो दिव्या पुनेठा के इंस्टाग्राम के मुताबिक वह डॉक्टर हैं. अक्षय खेरोड़िया राजस्थानी हैं और उनकी मंगेतर दिव्या पहाड़ी हैं. अक्षय ने बताया यही कि उन्होएँ अपने सीरियल की स्टार कास्ट को भी शादी में बुलाया है लेकिन वह जानते हैं इन हालातों में कोई आ नहीं पाएगा.  

अक्षय खेरोड़िया
  • 7/7

Photo Source: Instagram/AkshayKharodia

Advertisement
Advertisement