पंड्या स्टोर फेम एक्टर अक्षय खरोडिया गर्लफ्रेंड दिव्या पुनेथा संग सात जन्मों के बंधन में बंध गए हैं. दोनों ने देहरादून में परिवार की मौजूदगी में शादी की. शादी के बाद अक्षय ने दिव्या के साथ अपनी खूबसूरत वेडिंग फोटोज शेयर की हैं. सेलेब्स और फैंस कपल को बधाईयां दे रहे हैं.
ऑफ व्हाइट एंब्रॉयडर्ड शेरवानी और बेज कलर की पगड़ी, हाथ में तलवार और गले में वरमाला डाले अक्षय हैंडसम हंक लग रहे हैं. वहीं दिव्या भी दुल्हन के जोड़े में चांद का टुकड़ा लग रही हैं.
दिव्या का ब्राइडल लुक देखते ही बन रहा है. पिंक शेड का लहंगा, चोकर नेकपीस, मांग टीका, कानों में झुमके और नाक में नथ डाले दिव्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं. अक्षय और दिव्या एक दूसरे के साथ खूब जंच रहे हैं.
फोटो शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा- 'एक साथ हमेशा के लिए.' उनकी इस पोस्ट पर पंड्या स्टोर की एक्ट्रेस शाइनी दोशी ने लिखा- 'बधाई हो मिस्टर एंड मिसेज खरोडिया, आपको ढेर सारी खुशियां और जिंदगी भर का साथ मुबारक.'
अक्षय के बाकी को-स्टार्स ने भी कपल को शुभकामनाएं दी हैं. फैंस ने भी इस नए जोड़े को बधाई दी है. कुछ ने उन्हें रॉयल और एडोरेबल कपल बताया तो कुछ ने उन्हें क्यूट कपल कहा. अक्षय के इस पोस्ट पर बधाईयों का तांता लग गया है.
अक्षय और दिव्या की शादी इस तारीख से पहले तय की गई थी लेकिन कोरोना की वजह से इसे पोस्टपोन करना पड़ा. इसके बाद 19 जून की डेट फिक्स की गई, जहां 10 लोगों की मौजूदगी में उन्होंने सात फेरे लिए.
एक्टर ने एक इंटरव्यू में अपने वेडिंग प्लान्स शेयर किए थे. उन्होंने कहा था- हमारी शादी में केवल 10 लोग होंगे, 5 मेरी तरफ से और 5 मेरी गर्लफ्रेंड की तरफ से. ये एक इंटिमेट होम वेडिंग होगी.
अक्षय ने ये भी कहा कि उनकी शादी के लिए नवंबर 2021 की डेट पर विचार किया जा रहा था लेकिन फाइनली 19 जून को पक्का किया गया. एक्टर ने कहा- 'मुझे लगा कि इंतजार करने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि अगर तीसरी लहर पहली दो से भी खराब हुई, तो हमें सब कुछ पोस्टपोन करना होगा.'
बता दें अक्षय खरोडिया पंड्या स्टोर सीरियल में देव पंड्या का किरदार निभा रहे हैं. कुछ समय पहले क्रिस्टल डिसूजा के साथ वे म्यूजिक वीडियो एक बेवफा में नजर आए थे. उन्होंने एक एडवर्टिजमेंट के लिए अमिताभ बच्चन-जया बच्चन और कटरीना कैफ के साथ भी स्क्रीन शेयर की.