scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

कभी 110 किलो था कसौटी फेम पार्थ समथान का वजन, बोले- लड़कियां देखती तक नहीं थीं

पार्थ समथान
  • 1/8

टीवी इंडस्ट्री के डेशिंग सितारे पार्थ समथान आज के समय में सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग रखते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह स्कूल के दिनों में काफी ओवरवेट थे, जिसके कारण लड़कियां इनके पास तक आना पसंद नहीं करती थीं. 

पार्थ समथान
  • 2/8

पार्थ समथान का कहना है कि वह उन दिनों 110 किलो वेट रखते थे, जिसके कारण लोग उनपर कॉमेंट पास करते थे. एक दिन उन्हें अहसास हुआ और ट्रांसफॉर्मेशन के रास्ते चल पड़े. अपने वजन को उन्होंने सीरियस लेना शुरू कर दिया. 

पार्थ समथान
  • 3/8

सिद्धार्थ कनन संग एक इंटरव्यू में पार्थ समथान ने यह खुलासा किया. उन्होंने कहा कि मैं 110 किलो के आसपास था. लोग मुझे ग्रांटेड लेते थे. लड़कियां तो मेरे आसपास भी नहीं आती थीं. आज जिस पार्थ को आप लोग स्क्रीन पर देखते हैं, मैं उससे एकदम पलट दिखता था. उस दौरान मैं लड़कियों से बात तक नहीं करता था, बहुत शर्मीला बच्चा था. 

Advertisement
पार्थ समथान
  • 4/8

पार्थ कहते हैं कि खेल में मैं दिलचस्पी रखता था, लेकिन वजन ज्यादा होने के कारण वह भी नहीं कर पाता था. मुझे लोग साइडलाइन कर देते थे, यह बोलकर कि यह हिलेगा नहीं ज्यादा और दौड़ भी नहीं पाएगा. 

पार्थ समथान
  • 5/8

पार्थ समथान कहते हैं कि मैंने उस दिन अपने वेट इशू को सीरियस लेना शुरू किया, जिस दिन मुझे वजन को लेकर भद्दे कॉमेंट्स आने लगे. मैंने सोचा, नहीं, अब बस बहुत हुआ, मुझे रुकना चाहिए. 

पार्थ समथान
  • 6/8

पार्थ ने आगे कहा कि मैंने 32 किलो वजन कम किया, वह भी चार महीनों में. स्कूल के बाद यह मेरे लिए सबसे बड़ा अचीवमेंट था. वजन कम करने के बाद मैंने टेबल टेनिस खेलना शुरू किया, वह भी नेशनल लेवल पर. इसके बाद लॉन टेनिस, स्टेट लेवल पर.

पार्थ समथान
  • 7/8

आज पार्थ समथान काफी फिट नजर आते हैं. इनकी ट्रांसफॉर्मेशन स्टोरी सुन सभी चौंक रहे हैं. आज के समय में पार्थ के ऐब्स हैं और वह फिटेस्ट एक्टर्स में से एक हैं. 

पार्थ समथान
  • 8/8

वर्कफ्रंट की बात करें तो पार्थ समथान टीवी के पॉपुलर शो 'कसौटी जिंदगी की 2' में एरिका फर्नांडिस संग नजर आए थे. वह जल्द ही ओटीटी डेब्यू करने वाले हैं. इस वेब सीरीज का नाम 'मैं हीरो बोल रहा हूं' है. 

Advertisement
Advertisement