scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

पापा बनने वाले हैं पटियाला बेब्स फेम अनिरुद्ध दवे, एक्टर ने किया कंफर्म

अनि‍रुद्ध दवे-शुभी आहूजा
  • 1/9

पट‍ियाला बेब्स सीरियल में इंस्पेक्टर हनुमान सिंह के किरदार से मशहूर टीवी एक्टर अन‍िरुद्ध दवे पापा बनने वाले हैं. एक्टर ने सोशल मीड‍िया पर खुद इस बात को कंफर्म किया है. उन्होंने एक न्यूजपेपर क्ल‍िपिंग की फोटो पोस्ट करते हुए पत्नी शुभी आहूजा की प्रेग्नेंसी फैंस संग साझा की है. 
 

अनि‍रुद्ध दवे-शुभी आहूजा
  • 2/9

अन‍िरुद्ध ने इंस्टाग्राम पर इस खुशखबरी को शेयर करते हुए लिखा- 'हां, बहुत जल्द हीरो बनने वाला हूं. लोगों के जो हीरो होते हैं उसे वे पापा बुलाते हैं'. रुसलान मुमताज, गौरव शर्मा समेत कई सेलेब्स ने अन‍िरुद्ध की इस पोस्ट पर उन्हें बधाई दी है.
 

अनि‍रुद्ध दवे-शुभी आहूजा
  • 3/9

बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में भी अन‍िरुद्ध ने आने वाले बच्चे के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था- 'हम दोनों बहुत खुश हैं और पर‍िवार में एक नए सदस्य के स्वागत के लिए तैयारी कर रहे हैं. मैं खुश भी हूं, उत्साहित भी हूं पर मौजूदा हालात को देखते हुए थोड़ा नर्वस भी हूं'. 
 

Advertisement
अनि‍रुद्ध दवे-शुभी आहूजा
  • 4/9

'जिंदगी के इस नए फेज को हम एंजॉय कर रहे हैं. मैं उसके लिए किताबें पढ़ रहा हूं, गाना गाता हूं यहां तक क‍ि माउथ ऑगर्न (सिंग‍िंग इंस्ट्रूमेंट) भी बजाता हूं. यह डेली रूटीन बन गया है. हाल ही में हमने उसे खुश रखने के लिए एक Karaoke सेशन भी क‍िया था'. 
 

अनि‍रुद्ध दवे-शुभी आहूजा
  • 5/9

अन‍िरुद्ध ने पत्नी शुभी के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने कहा- 'शुभी एक आत्म निर्भर इंसान है और हर चीज को खुद से ही संभालने की कोश‍िया करती है. हमारे पेरेंट्स मुंबई आना चाहते थे लेक‍िन वो किसी की जिंदगी को लेकर रिस्क नहीं लेना चाहती है. इसल‍िए हमने अपने पेरेंट्स से आग्रह किया है कि वे जहां हैं वहीं रहें'. 
 

अनि‍रुद्ध दवे-शुभी आहूजा
  • 6/9

'हम वीड‍ियो कॉल्स करते रहते हैं. पेरेंटहुड के ट‍िप्स मिलते रहते हैं. कोटा-जयपुर से शुभी के लिए लड्डू, स्पेशनल ट्रीट्स और दूसरे पकवानों के पार्सल आते रहते हैं. हमारे पेरेट्स साथ नहीं रह सकते अभी लेक‍िन वे इस शानदार समय में शुभी के साथ अपने बिताए जाने वाले पल को मिस नहीं करना चाहते हैं'. 
 

अनि‍रुद्ध दवे-शुभी आहूजा
  • 7/9

वर्कफ्रंट पर अन‍िरुद्ध जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म बेल बॉटम में नजर आएंगे. इसके अलावा 'लॉकडाउन की लव स्टोरी' शो में भी वे काम कर रहे हैं. 
 

अनि‍रुद्ध दवे
  • 8/9

अन‍िरुद्ध ने पट‍ियाला बेब्स के अलावा वो रहने वाली महलों की, मेरा नाम करेगी रोशन, फुलवा, रुक जाना नहीं, ये है आश‍िकी, सूर्यपुत्र कर्ण, जांबाज सिंदबाद समेत कई अन्य टीवी सीरियल्स किए हैं. 
 

शुभी आहूजा अपने प‍िता के साथ
  • 9/9

वहीं उनकी पत्नी शुभी भी टीवी एक्ट्रेस रह चुकी हैं. वे यारों का टशन, मोहे रंग दे, सूर्यपुत्र कर्ण, बड़ी देवरानी आद‍ि शो में नजर आ चुकी हैं. साल 2015 में शुभी और अन‍िरुद्ध ने शादी की थी. अब पांच साल बाद दोनों जिंदगी के नए पड़ाव में कदम रखने वाले हैं. 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement