टीवी शो ‘पटियाला बेब्स’ के बाद एक्ट्रेस अशनूर कौर ने एक भी टीवी शो साइन नहीं किया. वह टीवी से ज्यादा म्यूजिक वीडियो करना प्रिफर कर रही हैं.
छोटे पर्दे से लगभग अशनूर ने दूरी बना ली है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस पर खुलकर बात की.
अशनूर ने कहा कि जब ‘पटियाला बेब्स’ शो खत्म हुआ, उसके बाद से मैं कोई भी टीवी प्रोजेक्ट लेने के सपोर्ट में नहीं थी. मैं अपने 12वीं के बोर्ड की पढ़ाई में व्यस्त हूं. इस साल मई में एग्जाम होने वाले हैं. मैं ऐसे में अपनी पढ़ाई पर पूरी तरह से ध्यान देना चाहती थी.
अशनूर ने आगे कहा कि एक टीवी सीरियल के लिए शूटिंग करना बहुत मुश्किल होता है. आपका पूरा दिन शूटिंग में ही निकल जाता है. जहां तक बात है म्यूजिक वीडियोज की तो ‘पटियाला बेब्स’ के बाद मुझे इनके लिए काफी अप्रोच किया गया.
अशनूर कहती हैं कि मैंने भी सोचा कि कुछ नया ट्राई करना चाहिए. मैंने किया भी. टीवी सीरियल्स से परे म्यूजिक वीडियो के लिए शूट करना आसान होता है. यह एक शॉर्ट टर्म प्रोजेक्ट होता है जो जल्द ही खत्म हो जाता है.
अशनूर ने कहा कि शुरुआत में तो मुझे म्यूजिक वीडियो का आइडिया ही नहीं मिल पा रहा था. मुझे लगा कि गाने के केवल बोल ही मायने रखते हैं, लेकिन अब अहसास हो रहा है कि और भी कई चीजें होती हैं जिन पर हमें ध्यान देना पड़ता है.
अशनूर कहती हैं कि इन चीजों में म्यूजिक लेबल और सिंगर भी मायने रखता है. मैं कुछ म्यूजिक वीडियो न भी करती अगर मुझे थोड़ा सा भी इन चीजों के बारे में आइडिया होता. अब सोचती हूं कि क्यों किए वे वीडियोज?
अशनूर ने आखिर में कहा कि म्यूजिक वीडियोज में काम करने का अब मेरे पास एक्सपीरियंस है. मैं अब काफी चूजी हो चुकी हूं.
मालूम हो कि कुछ समय पहले अशनूर ने रियलिटी शोज करने की इच्छा जाहिर की थी. पर उनके सामने एक समस्या है और वह है उनकी उम्र.