scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

‘पटियाला बेब्स’ फेम अशनूर कौर ने बनाई टीवी से दूरी, बताई वजह

अशनूर कौर
  • 1/10

टीवी शो ‘पटियाला बेब्स’ के बाद एक्ट्रेस अशनूर कौर ने एक भी टीवी शो साइन नहीं किया. वह टीवी से ज्यादा म्यूजिक वीडियो करना प्रिफर कर रही हैं. 

अशनूर कौर
  • 2/10

छोटे पर्दे से लगभग अशनूर ने दूरी बना ली है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस पर खुलकर बात की. 

अशनूर कौर
  • 3/10

अशनूर ने कहा कि जब ‘पटियाला बेब्स’ शो खत्म हुआ, उसके बाद से मैं कोई भी टीवी प्रोजेक्ट लेने के सपोर्ट में नहीं थी. मैं अपने 12वीं के बोर्ड की पढ़ाई में व्यस्त हूं. इस साल मई में एग्जाम होने वाले हैं. मैं ऐसे में अपनी पढ़ाई पर पूरी तरह से ध्यान देना चाहती थी. 

Advertisement
अशनूर कौर
  • 4/10

अशनूर ने आगे कहा कि एक टीवी सीरियल के लिए शूटिंग करना बहुत मुश्किल होता है. आपका पूरा दिन शूटिंग में ही निकल जाता है. जहां तक बात है म्यूजिक वीडियोज की तो ‘पटियाला बेब्स’ के बाद मुझे इनके लिए काफी अप्रोच किया गया. 

अशनूर कौर
  • 5/10

अशनूर कहती हैं कि मैंने भी सोचा कि कुछ नया ट्राई करना चाहिए. मैंने किया भी. टीवी सीरियल्स से परे म्यूजिक वीडियो के लिए शूट करना आसान होता है. यह एक शॉर्ट टर्म प्रोजेक्ट होता है जो जल्द ही खत्म हो जाता है.

अशनूर कौर
  • 6/10

अशनूर ने कहा कि शुरुआत में तो मुझे म्यूजिक वीडियो का आइडिया ही नहीं मिल पा रहा था. मुझे लगा कि गाने के केवल बोल ही मायने रखते हैं, लेकिन अब अहसास हो रहा है कि और भी कई चीजें होती हैं जिन पर हमें ध्यान देना पड़ता है. 

अशनूर कौर
  • 7/10

अशनूर कहती हैं कि इन चीजों में म्यूजिक लेबल और सिंगर भी मायने रखता है. मैं कुछ म्यूजिक वीडियो न भी करती अगर मुझे थोड़ा सा भी इन चीजों के बारे में आइडिया होता. अब सोचती हूं कि क्यों किए वे वीडियोज?

अशनूर कौर
  • 8/10

अशनूर ने आखिर में कहा कि म्यूजिक वीडियोज में काम करने का अब मेरे पास एक्सपीरियंस है. मैं अब काफी चूजी हो चुकी हूं.

अशनूर कौर
  • 9/10

मालूम हो कि कुछ समय पहले अशनूर ने रियलिटी शोज करने की इच्छा जाहिर की थी. पर उनके सामने एक समस्या है और वह है उनकी उम्र. 

Advertisement
अशनूर कौर
  • 10/10

अशनूर कौर ने बातचीत में कहा, ''मैं जरूर रियलिटी शो करना चाहूंगी. पर मैं अभी भी एक माइनर हूं. कानूनी तौर पर मैं रियलिटी शोज में हिस्सा लेने के काबिल नहीं हूं. मुझे दो-तीन साल का इंतजार करना होगा.'' बता दें कि अशनूर कौर की उम्र फिलहाल 17 साल है. 

Advertisement
Advertisement