बॉलीवुड में 2020 में शुरू हुआ शादी का सिलसिला 2021 में भी कायम है. एक तरफ वरुण धवन की शादी पर सबकी नजर जमी हुई है वहीं सीरियल पवित्र रिश्ता के एक्टर करणवीर मेहरा ने अपनी गर्लफ्रेंड निधि वी सेठ संग ब्याह रचा लिया है.
करणवीर और उनकी गर्लफ्रेंड निधि ने 24 जनवरी को दिल्ली के गुरुद्वारे में शादी की. अब दोनों ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर कर दी हैं. फोटोज से जाहिर है कि करण और निधि की शादी काफी सिंपल रही थीं.
करणवीर मेहरा और निधि सेठ की शादी में दोनों के परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. इस ग्रुप फोटो में आप सभी मेहमानों को खुशी-खुशी पोज करते देख सकते हैं.
वैसे फोटो देखकर लगता है कि यह करण के रिसेप्शन की हैं. करण ने ब्लैक शर्ट और पैंट के साथ सिल्वर ब्लेजर पहना था तो वहीं निधि सेठ खूबसूरत साड़ी में नजर आईं.
करणवीर और निधि की शादी में टीवी एक्टर इंद्रनील सेनगुप्ता और एक्ट्रेस बरखा बिष्ट भी पहुंचे थे. दोनों ने हैप्पी कपल के साथ पोज किया और खूब मस्ती भी की.
कुछ समय पहले करणवीर और निधि ने अपनी शादी के बारे में मीडिया से बात की थी. उन्होंने बताया था कि कोरोना वायरस के चलते वह कुछ ही लोगों को अपनी शादी में बुलाने वाले हैं. इसके अलावा दोनों ने अपनी शादी पर खुशी भी जताई थी.