सिंगर आदित्य नारायण जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों 1 दिसंबर को मंदिर में सात फेरे लेंगे. शादी में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे. अब खबर है कि उनकी शादी के रिसेप्शन का निमंत्रण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन को भी दिया गया है.
कोईमोई के साथ बातचीत में आदित्य के पिता उदित नारायण ने इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने कहा- 'तैयारी चल रही हैं. शादी के बाद 2 दिसंबर को रिसेप्शन होगा. रिसेप्शन मुंबई एक 5 स्टार होटल में होगी. वैसे अभी फाइनल वेन्यू डिसाइड नहीं हुआ है'.
शादी और रिसेप्शन में कौन-कौन आने वाले हैं इसकी लिस्ट पर भी उदित ने बात की. उन्होंने कहा-'हम सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं, तो उन्हें कैसे ना बुलाएं. हां ये बात है कि कोरोना है और बड़े-बड़े लोग नहीं आए तो कह नहीं सकते. लेकिन हमने अपनी तरफ से कोई कसर नहीं रखा है. हमने पीएम नरेंद्र मोदी और अमिताभ बच्चन को भी निमंत्रण भेजा है'.
मालूम हो कि पिछले महीने अक्टूबर में आदित्य ने श्वेता के साथ अपने रिश्ते की बात सार्वजनिक की थी. इसके बाद दोनों ने शादी के फैसले के बारे में भी जानकारी दी थी. उन्होंने श्वेता के साथ फोटो साझा कर अपनी शादी का ऐलान किया था.
आदित्य ने श्वेता के साथ फोटो साझा करते हुए लिखा था, “हम शादी कर रहे हैं. मैं दुनिया का सबसे खुशनसीब लड़का हूं, कि श्वेता मुझे मिली, मेरी सोलमेट, 11 साल पहले और हम फाइनली दिसंबर के महीने में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. हम दोनों ही काफी प्राइवेट लोग हैं. मानते हैं कि एक व्यक्ति की प्राइवेट लाइफ को प्राइवेट रखना चाहिए. शादी की तैयारियों के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रहा हूं. दिसंबर में मिलते हैं. कहा था न, कभी न कभी तो मिलोगे कहीं पर हमको यकीन है.”
एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल संग शादी की अनाउंसमेंट के बाद उनकी रोका सेरेमनी की तस्वीर सामने आई थी. तस्वीर में दोनों के परिवार को देखा जा सकता है. दोनों के हाथ में शगुन है. उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल खूब वायरल हुई थी.
आदित्य और श्वेता अग्रवाल की मुलाकात 10 साल पहले फिल्म शापित के सेट पर हुई थी. यहीं से दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी. अपनी लव स्टोरी के बारे में आदित्य ने एक इंटरव्यू में भी बताया था.
उन्होंने कहा था “मैं श्वेता से फिल्म ‘शापित’ के सेट पर मिला था और हम दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी. फिर धीरे-धीरे मुझे श्वेता से प्यार होने लगा. शुरू में वह सिर्फ दोस्त बनना चाहती थी, क्योंकि हम दोनों यंग थे और अपने करियर पर फोकस करना चाहते थे. हर रिलेशनशिप की तरह हमारे रिलेशन में भी काफी उतार-चढ़ाव आए. मेरे पैरेंट्स को श्वेता काफी पसंद है.”
आदित्य ने श्वेता के बारे में भी बताया था. उन्होंने कहा था- 'श्वेता एक जेन मोंक हैं, जिन्हें मुश्किलों से कोई डर नहीं लगता और फर्क नहीं पड़ता. मुझे उनकी ये खासियत पसंद है. मेरे अन्दर उनके जैसा संतुलन नहीं है.'