scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

पूजा बनर्जी ने बचपन के दोस्त संदीप सेजवाल से की थी शादी, ऐसे प्यार में तब्दील हुई थी दोस्ती

पूजा बनर्जी
  • 1/9

टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' और 'कुमकुम भाग्य' में काम कर चुकीं एक्ट्रेस पूजा बनर्जी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. पूजा आज 30 साल की हो गई हैं. फेस्टिवल सीजन में अपने जन्मदिन को लेकर पूजा बेहद खुश हैं. इन दिनों पूजा अपने पति संदीप सेजवाल के साथ ढेर सारा समय बिता रही हैं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर संदीप संग पूजा की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई थी. 

पूजा बनर्जी
  • 2/9

पूजा बनर्जी ने 28 फरवरी 2017 को संदीप सेजवाल से शादी की थी. संदीप और पूजा बचपन के दोस्त हैं. संदीप सेजवाल नेशनल लेवल स्विमर हैं, जिन्होंने ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता हुआ है. 

पूजा बनर्जी
  • 3/9

पूजा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि संदीप और वह एक दूसरे को चौथी क्लास से जानते हैं. इतनी लम्बी दोस्ती होने के बाद दोनों को एक समय पर समझ आया कि वह एक दूसरे के जीवनसाथी हो सकते हैं. उनकी दोस्ती ही है, जिसने उनके बीच प्यार को बनाकर रखा हुआ है.

Advertisement
पूजा बनर्जी
  • 4/9

पूजा बनर्जी ने इंटरव्यू में यह भी बताया था कि उन्होंने और संदीप ने आज तक एक दूसरे को प्रपोज नहीं किया है. इसका कारण यह है कि दोनों किसी तरह के कन्फर्मेशन, टैग और लेबल में विश्वास नहीं रखते हैं. पूजा ने बताया था कि वह 'प्यार दोस्ती है' के कॉन्सेप्ट में विश्वास रखती हैं. 

पूजा बनर्जी
  • 5/9

शादी के बाद दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'अगर आप एक इंसान के साथ एक ही छत के नीचे रह रहे हो, तो मुश्किलें तो होती ही हैं. एक चीज जो आपके रिश्ते को सुरक्षित रख सकती है वो है दोस्ती. प्यार, आकर्षण और विश्वास बाद में आता है. अगर एक कपल में दोस्ती है तो वह चीजें शेयर करते हैं और समझते भी हैं.'

पूजा बनर्जी
  • 6/9

एक स्पोर्टमैन को डेट करने और उससे शादी करने को लेकर भी पूजा बनर्जी ने बात की थी. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में पूजा ने कहा था कि वह समझती हैं कि स्विमिंग संदीप का पहला प्यार है. वह उन्हें पूरी तरह सपोर्ट करती हैं. उन्हें मन की शांति पाने का समय भी देती हैं. 

पूजा बनर्जी
  • 7/9

शादी के चार साल बाद अब पूजा बनर्जी और संदीप सेजवाल जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. दोनों ने कुछ दिन पहले ही इस बात का ऐलान किया है. पूजा ने इंस्टाग्राम पर ये फोटो शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी थी.

पूजा बनर्जी
  • 8/9

पूजा ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में एक इंटरव्यू में बताया. उन्होंने कहा कि वह और संदीप बच्चे के लिए बेहद उत्साहित हैं. वह पिछले कुछ सालों से बच्चा चाह रहे थे. अब उन्हें लगता है कि वह बिल्कुल परफेक्ट समय पर मां-बाप बनेंगे. दोनों ही चाहते हैं कि उन्हें बेटी हो. लेकिन भगवान जो देगा उसमें वह खुश हैं.

पूजा बनर्जी
  • 9/9

फोटो सोर्स: पूजा बनर्जी ऑफिशियल इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement