एंटरटेनमेंट की दुनिया में रिश्तों के बनने-बिगड़ने का सिलसिला हमेशा जारी रहता है. कोई किसी के करीब आ जाता है तो कोई किसी को एक झटके में छोड़ देता है. अब टीवी एक्ट्रेस पूजा गौर ने अपने बॉयफ्रेंड राज सिंह अरोड़ा संग ब्रेकअप कर लिया है.
पूजा ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस बारे में बताया है. उनके फैसले से कोई भी ज्यादा हैरान नहीं हुआ है क्योंकि ऐसे कयास तो पिछले एक साल से ही लगाए जा रहे थे कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है.
पिछले साल से ही ऐसी खबरें आ रही थीं कि पूजा गौर ने राज संग अपना रिश्ता खत्म कर लिया है. लेकिन लंबे समय तक दोनों पूजा और राज की तरफ से इस बारे में कुछ भी नहीं बताया गया था.
अब पूजा गौर ने ही सभी अटकलों को खत्म करते हुए ये साफ कर दिया है कि उन्होंने राज संग ब्रेक अप कर लिया है. उन्होंने लिखा है- राज संग मेरे रिश्तों को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. मैं कुछ भी बताने से पहले थोड़ा समय लेना चाहती थी.
पूजा आगे कहती हैं- राज और मैंने अलग होने का फैसला ले लिया है. अब जिंदगी हम दोनों को अलग रास्ते पर ले जाएगी, लेकिन एक दूसरे के लिए वहीं सम्मान और प्यार रहने वाला है. मैं हमेशा उनके लिए अच्छा सोचूंगी क्योंकि उनका मेरी जिंदगी पर गहरा असर रहा है.
वहीं पूजा ने ये भी बता दिया है कि वे ब्रेक अप जरूर कर रही हैं, लेकिन राज संग उनकी दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. वे पूरी जिंदगी अच्छे दोस्तों की तरह रहने वाले हैं
पूजा गौर की माने तो इस पोस्ट को लिखने के लिए भी उन्हें काफी हिम्मत जुटानी पड़ी है. उनकी नजरों में ऐसे फैसले लेना कभी भी आसान नहीं होता है. एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है.