scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Lock Upp: सिडक्टिव प्रिंसेस बनकर Poonam Pandey ने लॉक अप में बिखेरे जलवे, Kangana Ranaut बोलीं- हमें भी ट्रेनिंग दो

पूनम पांडे
  • 1/8

कंगना रनौत का शो लॉक अप (Lock Upp) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा रहा है. शो ने कुछ ही दिनों में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. शो में कई कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट्स और कंगना के बीच की तीखी तकरार फैंस को काफी पसंद आ रही है. कंगना के शो में पूनम पांडे (Poonam Pandey) को काफी पसंद किया जा रहा है. 

पूनम पांडे
  • 2/8

कंगना रनौत की कैदी पूनम पांडे अपनी सिजलिंग अदाओं के खूब जलवे बिखेर रही हैं. पूनम का अंदाज अब कंगना रनौत को भी पसंद आने लगा है. 
 

पूनम पांडे
  • 3/8

हाल ही में एक एपिसोड में पूनम पांडे को सिड्यूस करने का टास्क मिला. पूनम की अदाओं से होस्ट कंगना रनौत काफी इंप्रेस नजर आईं. लेटेस्ट एपिसोड में कंगना रनौत ने एक टास्क में पूनम पांडे की 'सिडक्शन के टैलेंट' की काफी तारीफ की, जो उन्होंने एक टास्क के दौरान दिखाई थी. 

Advertisement
पूनम पांडे
  • 4/8

कंगना रनौत ने कहा कि पूनम पांडे ने जिस तरह 'आर्ट ऑफ सिडक्शन' के बारे में बात की वो उन्हें काफी पसंद आया. कंगना ने पूनम को हॉट बोलकर उन्हें कॉम्प्लिमेंट भी किया. 
 

पूनम पांडे
  • 5/8

कंगना ने पूनम पांडे की तारीफ करते हुए कहा- आपका जो एक्ट था, जो रोल प्ले किया, वो सच में बहुत हॉट था. कंगना ने आगे कहा कि वो पूनम पांडे की बात से बिल्कुल सहमत हैं कि सिडक्शन एक आर्ट है, जो प्राचीन काल में महिलाओं को सिखाई जाती थी. 

कंगना रनौत
  • 6/8

पूनम पांडे की तारीफ का सिलसिला यहीं तक नहीं थमा. कंगना ने आगे पूनम की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें अपना एक स्कूल खोल लेना चाहिए, जहां हर कोई एडमिशन लेकर उनसे सिडक्शन की आर्ट सीख सके. कंगना ने कहा- आपको एक स्कूल भी चलाना चाहिए, हम लोग भी उसमें एडमिशन ले लेंगे. हमको भी ट्रेनिंग दो. कंगना की बात सुनकर पूनम ब्लश करने लगती हैं. 


 

पूनम पांडे
  • 7/8

दरअसल, लॉक अप में कंटेस्टेंट्स को एक टास्क के रूप में Dare दिए गए थे. इस टास्क में पूनम पांडे को 'सिडक्टिव प्रिंसेस' का रोल प्ले करना था, जिसमें पूनम ने अपने सिजलिंग अंदाज से ऐसे जलवे बिखेरे कि हर कोई उनका फैन हो गया. कंगना रनौत भी पूनम पांडे की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाईं. 

पूनम पांडे
  • 8/8

(Photo Credit- Poonam Pandey and Mx Player Instagram)

Advertisement
Advertisement