बोल्ड एंड ग्लैमरस डीवा पूनम पांडे को आपने रियलिटी शो लॉक अप में देखा होगा. शो में पूनम ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया था. पूनम ने बताया था कैसे उनके एक्स हसबैंड सैम बॉम्बे उन्हें प्रताड़ित करते थे और उनके साथ मारपीट करते थे. इसकी वजह से पूनम को ब्रेन हैमरेज तक हो गया था.
अब ई-टाइम्स से बातचीत में पूनम पांडे ने नया खुलासा किया है. पूनम पांडे ने बताया कैसे ब्रेन हैमरेज होने की वजह से उनमें स्मेल करने की सेंस पूरी तरह खत्म हो गई. पूनम पांडे ने बताया कि इन सब बुरे पलों को सहने के बाद अब वे मेंटली और फिजीकली स्ट्रॉन्ग हो गई हैं.
पूनम पांडे ने कहा- मैं चीजों को स्मेल नहीं कर सकती. मैं अपने आसपास के लोगों को सूंघने को कहती हूं. इस तरीके से मैं चीजों को स्मेल करती हूं. जब मेरे साथ घरेलू हिंसा हुई थी. तो मैंने अपनी सूंघने की क्षमता पूरी तरह खो दी थी.
''इसका ब्रेन हैमरेज से कनेक्शन है. लेकिन सच कहूं तो अब मैं मेंटली और फिजीकली काफी मजबूत इंसान बन गई हूं.'' पूनम पांडे ने बताया कि वो अपनी थेरेपी को वापस से शुरू करने जा रही हैं. क्योंकि अब पूनम रियलिटी शो लॉक अप से बाहर आ चुकी हैं इसलिए अपने पुराने ट्रीटमेंट्स को फिर से चालू कर सकेंगी.
पूनम पांडे ने साल 2020 में सैम बॉम्बे से शादी की थी. दोनों लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. पूनम पांडे और सैम बॉम्बे की शादी होते के साथ ही विवादों में आ गई थी. गोवा में हनीमून के दौरान एक्ट्रेस ने सैम को मारपीट, प्रताड़ना के आरोप में जेल भिजवा दिया था.
बाद में दोनों का पैचअप हो गया था. लेकिन कुछ वक्त बाद पूनम और सैम के बीच फिर से लड़ाई झगड़े होने लगे थे. पूनम ने सैम बॉम्बे को घरेलू हिंसा के आरोप में दोबारा से जेल भिजवाया. इस बार पूनम को गंभीर चोट की वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था.
पूनम पांडे और सैम अब अलग हो चुके हैं. सैम बॉम्बे पूनम के सभी आरोपों को गलत बताते हैं. पूनम का आरोप था कि सैम उन्हें डोमिनेट करते थे. घर में पूनम को एक कमरे से दूसरे कमरे में तक जाने की इजाजत नहीं थी. सैम जिस रूम में होते थे वे पूनम को भी उसी कमरे में चाहते थे.