scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

रियल लाइफ में शादीशुदा हैं तारक मेहता के पोपटलाल, तस्वीरों में देखें परिवार

पोपटलाल
  • 1/9

टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फैन्स का फेवरेट शो है. पिछले 13 सालों से यह शो हर किसी का मनोरंजन करता आ रहा है. शो में नजर आने वाला हर किरदार अपने आप में खास है. इस शो का हर कैरेक्टर अपने आप में कमाल करता नजर आता है. 

पोपटलाल
  • 2/9

शो की पूरी स्टारकास्ट को फैन्स बहुत पसंद करते हैं. सीरियल में हर किसी की जोड़ी बनाई है, लेकिन केवल इकलौते पोपटलाल ही ऐसे हैं, जिनकी शो में शादी नहीं हुई है. 

पोपटलाल
  • 3/9

अब वह समय आ चुका है. पिछले 13 सालों का इंतजार फैन्स का खत्म हो चुका है. शो में जल्द ही पोपटलाल की शादी रचती नजर आने वाली है. यह तो रही शो की बात, अगर पोपटलाल की रियल लाइफ की बात करें तो वह शादीशुदा एक्टर हैं. 

Advertisement
पोपटलाल
  • 4/9

इनके तीन बच्चे भी हैं. सोशल मीडिया पर पोपटलाल एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर अपनी फैमिली संग तस्वीरें पोस्ट करते नजर आते हैं. आइए एक नजर डालते हैं...

पोपटलाल
  • 5/9

श्याम पाठक की मैरिड लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2003 में रेश्मि पाठक से शादी की थी. मतलब रियल लाइफ में पोपटलाल की शादी के 19 साल हो चुके हैं. 

पोपटलाल
  • 6/9

इस शादी से उन्हें 3 बच्चे भी हैं. श्याम पाठक अपने बच्चों संग भी ढेर सारी तस्वीरें शेयर करते हैं. बता दें कि पोपटलाल का किरदार प्ले करने वाले श्याम पाठक की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है. 

पोपटलाल
  • 7/9

उनके छाता लेकर चलने के स्टाइल, शादी को लेकर हमेशा एक बेचैनी, उनका गुस्साना और गुस्से में 'दुनिया हिला दूंगा' कहना दर्शकों को बहुत पसंद आता है. 

पोपटलाल
  • 8/9

हर साल गोकुलधाम के घरवाले इस बात की कोशिश करते हैं कि पोपटलाल की शादी हो जाए, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता है. पोपटलाल पिछले 13 सालों से (शो की शुरुआत से) बड़ी उम्मीद के साथ घरवालों से यह अपेक्षा रखते हैं कि उनकी शादी कहीं न कहीं जरूर करवा दी जाएगी, लेकिन ऐसा फिलहाल अभी तक तो नहीं हो पाया है. 

पोपटलाल
  • 9/9

(फोटो क्रेडिट- Shyam Pathak Official)

Advertisement
Advertisement
Advertisement