scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

स्मृति ईरानी से साक्षी तंवर तक, एकता कपूर का शो कर पॉपुलर हुए ये सितारे, मिला स्टारडम

स्मृति ईरानी
  • 1/11

टीवी क्वीन एकता कपूर के प्रोडक्शन बैनर बालाजी टेलीफिल्म्स को 25 साल हो गए हैं. इन 25 सालों में इस बैनर ने कई अनजाने चेहरों की किस्मत बनाई. उन्हें घर में पॉपुलर बनाया. एक्टर्स को वो स्टारडम हासिल करने का सुनहरा मौका दिया, जिसकी सभी मात्र कल्पना कर रह जाते हैं.

बालाजी टेलीफिल्म्स के इन शोज में निभाए गए किरदारों की बदौलत इन एक्टर्स ने शोहरत की बुलंदियों को छुआ. सालों बाद भी ये कलाकार अपने उसी एक खास रोल के लिए जाने जाते हैं. जानते हैं उन एक्ट्रेसेज के बारे में जिन्हें एकता कपूर के शोज ने पहचान दिलाई.

श्वेता तिवारी
  • 2/11

श्वेता तिवारी

कसौटी जिंदगी की की प्रेरणा यानी श्वेता तिवारी को कौन नहीं जानता. अनुराग बसु और मिस्टर बजाज संग उनकी प्रेम कहानी का ट्रैक खूब चला. कसौटी 2 भी टेलीकास्ट हो चुका है लेकिन श्वेता तिवारी जैसी छाप एरिका फर्नांडिज नहीं छोड़ पाईं. 
 

अंकिता लोखंडे
  • 3/11

अंकिता लोखंडे

अंकिता लोकंडे ने सीरियल पवित्र रिश्ता में अर्चना देशमुख का किरदार निभाया था. ये उनका डेब्यू सीरियल भी था. इस सीरियल की वजह से अंकिता को नेम और फेम मिला. आज भी अंकिता को लोग अर्चना के रूप में ही जानते हैं. अंकिता जल्द पवित्र रिश्ता 2 में एक बार फिर अर्चना के रोल में नजर आएंगी.

Advertisement
स्मृति ईरानी
  • 4/11

स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी, एक दौर में टीवी का बड़ा नाम रहीं. आज चाहे उन्होंने राजनीति में एंट्री ले ली हो, लेकिन स्मृति को क्योंकि सास भी कभी बहू थी की तुलसी के रोल में आज भी याद किया जाता है. इस एक शो ने स्मृति ईरानी को शोहरत दिलाई. सालों तक स्मृति ईरानी इस शो के साथ जुड़ी रही थीं.

साक्षी तंवर
  • 5/11

साक्षी तंवर

साक्षी तंवर ने सीरियल कहानी घर घर की से डेब्यू किया था. इस शो ने साक्षी को फेम दिया. पार्वती अग्रवाल के रोल में संस्कारी बहू का किरदार निभाकर साक्षी ने लोगों का दिल जीता.
    

मौनी रॉय
  • 6/11

मौनी रॉय

मौनी रॉय ने यूं तो अपने करियर की शुरुआत एकता के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी से मिली थी. उन्होंने कृष्णा तुलसी का रोल किया था. लेकिन वो एक रोल जो एक कलाकार की जिंदगी बदल देता है वो ये नहीं था. मौनी ने साल 2015 में सीरियल नागिन किया. बस ये वो शो बना जो मौनी रॉय को बुलंदियों तक ले गया. आज मौनी रॉय बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ रही हैं.
 

आमना शरीफ
  • 7/11

आमना शरीफ

आमना शरीफ ने सीरियल कहीं तो होगा में कशिश का रोल प्ले किया था. ये किरदार आमना की पहचान बन गया था. शो के साथ आमना भी जबरदस्त हिट हुईं. सालों बाद आमना ने एकता के ही शो कसौटी 2 में कोमोलिका बन वाहवाही लूटी.
 

प्राची देसाई
  • 8/11

प्राची देसाई

सीरियल कसम से में प्राची देसाई ने बानी का रोल किया था. अपने से उम्र में बड़े राम कपूर संग प्राची देसाई की बेमेल जोड़ी ने सभी का ध्यान खींचा. बानी के रोल में प्राची घर घर में पॉपुलर हुईं. बानी टीवी के बाद फिल्मों का रुख कर चुकी हैं.
 

अनीता हसनंदानी
  • 9/11

अनीता हसनंदानी

अनीता हसनंदानी जो कि एकता कपूर की अच्छी दोस्त भी हैं, एक्ट्रेस को सीरियल कभी सौतन कभी सहेली से पहचान मिली थी. इसके बाद वे बालाजी के कई शोज में दिखीं. शो काव्यांजलि, ये है मोहब्बतें और नागिन में निभाए गए उनके रोल्स बेहद पॉपुलर हुए.

Advertisement
उर्वशी ढोलकिया
  • 10/11

उर्वशी ढोलकिया

उर्वशी ढोलकिया को रियल कोमोलिका के नाम से जाना जाता है. उर्वशी ने सीरियल कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका का एपिक किरदार निभाया था. कसौटी 2 में हिना खान और आमना शरीफ कोमोलिका बनीं, लेकिन उर्वशी को कोई मात नहीं दे पाया.

सृति झा
  • 11/11

सृति झा

कुमकुम भाग्य की प्रज्ञा यूं तो कई शोज में काम कर चुकी हैं, लेकिन एकता के शो कुमकुम भाग्य ने उनकी किस्मत बदल दी. सृति को इस शो ने फेम दिया. शब्बीर आहलूवालिया संग सृति की जोड़ी का धमाल ऐसा है कि 7 साल से ये शो दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. 

Advertisement
Advertisement