scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

कभी फैंस के दिल की धड़कन हुआ करते थे ये टीवी एक्टर्स, अब कहां हैं?

हर्षद चोपड़ा
  • 1/7

टीवी इंडस्ट्री ने हमें कई बढ़िया एक्टर्स दिए हैं, जिनके प्यार में ग‍िरने से दर्शक खुद को नहीं रोक पाए. यह वो एक्टर्स हैं, जिन्होंने हमने हंसना, रोना और प्यार करना सिखाया. हालांकि समय के साथ इन्हें खूब लोकप्रियता मिलने के बाद भी यह कहीं गायब हो गए. आज हम करने जा रहे हैं ऐसे ही कुछ पॉपुलर टीवी एक्टर्स के बारे में बात और बता रहे हैं कि अब वो कहां हैं. 

हर्षद चोपड़ा: सीरियल किस देश में है मेरा दिल से पहचान बनाने वाले एक्टर हर्षद चोपड़ा एक समय पर फीमेल फैंस के दिलों पर राज करते थे. हालांकि इन दिनों उनका कोई अता पता नहीं है. हर्षद को जेनिफर विंगेट के साथ सीरियल बेपनाह में देखा गया था, जिसमें उनके काम को खूब पसंद भी किया गया. दिसंबर 2020 में वह जुदा कर दिया गाने की म्यूजिक वीडियो में एरिका फर्नांडिस संग दिखे थे. इन दिनों वह अपनी फिटनेस फ्लॉन्ट कर रहे हैं. 

विवियन डीसेना 
  • 2/7

विवियन डीसेना: सीरियल प्यार की ये एक कहानी और शक्ति से फेम पाने वाले विवियन डीसेना काफी समय से छोटे पर्दे से गायब हैं. इन दिनों विवियन अलग रोल्स की तलाश कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी. साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद भी दी थी.

करण पटेल 
  • 3/7

करण पटेल: सीरियल कस्तूरी से पहचान बनाने वाले करण पटेल टीवी के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. एक समय था जब उनपर फैंस जान छिड़कते थे. सीरियल ये है मोहब्बतें के रमण भल्ला का किरदार शायद ही कोई करण से बेहतर निभा सकता था. करण पटेल को पिछले बार कसौटी जिंदगी की 2 में मिस्टर ऋषभ बजाज का किरदार निभाते देखा गया था. इसके अलावा वह Fear Factor: Khatron Ke Khiladi – Made in India में भी नजर आए थे.

Advertisement
अर्जुन बिजलानी 
  • 4/7

अर्जुन बिजलानी: सीरियल नागिन के ऋतिक को तू आशिकी और उड़ान सपनों की जैसे सीरियलों में भी देखा जा चुका है. अर्जुन बिजलानी काफी समय से रियलिटी शोज पर ध्यान दे रहा हैं. उन्हें पिछली बार डांस दीवाने 2 और खतरा खतरा खतरा जैसे शोज में देखा गया था. इन दिनों अर्जुन खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग कर रहे हैं. 

करण वाही
  • 5/7

करण वाही: दिल मिल गए एक्टर करण वाही टीवी इंडस्ट्री के चॉकलेट बॉय हैं. करण जितने बढ़िया एक्टर हैं उतने ही बढ़िया इंसान भी हैं. हालांकि सीरियल की दुनिया से उन्होंने काफी समय से दूरी बनाई हुई है. करण वाही भी अर्जुन बिजलानी की तरह रियलिटी शोज पर ध्यान दे रहे हैं. पिछले काफी समय में उन्हें खतरों के खिलाडी 10, बॉक्स क्रिकेट लीग 4, डांस इंडिया डांस 7 संग अन्य में देखा गया है. इन दिनों वह कोरोना से लड़ाई में जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. 

हुसैन कुवाजरवाला 
  • 6/7

हुसैन कुवाजरवाला: कुमकुम फेम एक्टर हुसैन कुवाजरवाला कई बढ़िया शोज का हिस्सा रह चुके हैं. हालांकि काफी समय से उन्होंने सीरियल में काम नहीं किया है. हुसैन को पिछली बार सीरियल साजन रे झूठ मत बोलो में देखा गया था. यह शो डेढ़ साल चलने के बाद बंद हो गया था. साल 2020 में हुसैन कॉमेडी सीरीज कुछ स्माइल्स हो जाएं...विद आलिया के एक एपिसोड में नजर आए थे. इन दिनों हुसैन कोरोना पीड़ितों को बेड दिलाने का काम कर रहे हैं. 

रजत टोकस 
  • 7/7

रजत टोकस: सीरियल पृथ्वीराज चौहान से सभी से दिल में जगह बनाने वाले एक्टर रजत टोकस को ऐतिहासिक सीरियलों में ज्यादातर देखा गया है. इसके अलावा उन्होंने एकता कपूर के सीरियल नागिन में भी बढ़िया काम करके दिखाया था. हालांकि इन दिनों रजत कुछ खास नहीं कर रहे हैं. वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं हैं. 

Advertisement
Advertisement