scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

अनूप जलोटा से पंजाब की कटरीना तक, इन सिंगर्स ने बिग बॉस में किया एंटरटेन

अनूप जलोटा
  • 1/8

बिग बॉस में हर फील्ड से कलाकारों को शामिल किया जाता है. सीजन 14 में सिंगर राहुल वैद्य के शिरकत करने की खबरें हैं. इंडियन आइडल फेम राहुल वैद्य की तगड़ी फीमेल फैन फॉलोइंग है. हैंडसम हंक राहुल के साथ सिंगर जान कुमार सानू भी शो में शिकरत कर सकते हैं. बिग बॉस हाउस में दो सिंगर्स अपनी सिंगिंग के जरिए फैंस का मनोरंजन करेंगे. इससे पहले भी सिंगर्स ने सलमान के शो में जलवे बिखेरे हैं. जानते हैं उनके बारे में.

शहनाज  गिल
  • 2/8

पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल को बिग बॉस 13 में काफी अटेंशन मिली. शहनाज गिल पेशे से बतौर सिंगर हैं. बिग बॉस का हिस्सा बनने के बाद उनकी किस्मत मानो बदल गई. शहनाज शो खत्म होने के बाद कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं.

 हिमांशी खुराना
  • 3/8

पंजाबी की एक और सिंगर हिमांशी खुराना ने सीजन 13 में शिरकत की थी. हिमांशी कई पंजाबी म्यूजिक वीडियोज में नजर आई हैं. उन्होंने कई हिट गाने भी दिए हैं. बिग बॉस के मंच ने हिमांशी को देशभर में पॉपुलर बनाया. शो में हिमांशी की जर्नी शहनाज के मुकाबले छोटी रही थी.
 

Advertisement
अनूप जलोटा
  • 4/8

भजन सम्राट अनूप जलोटा ने सीजन 12 में पार्टिसिपेट किया था. अनूप जलोटा की बिग बॉस जर्नी काफी धमाकेदार रही थी. अनूप जलोटा की जर्नी छोटी थी लेकिन जसलीन मथारू की वजह से काफी चर्चा में रही थी. अनूप जलोटा ने अपने भजन और गायिकी से कंटेस्टेंट्स ही नहीं बल्कि फैंस को भी एंटरटेन किया था.
 

दीपक ठाकुर
  • 5/8

बिग बॉस 12 में बिहार के सिंगर दीपक ठाकुर ने भी पार्टिसिपेट किया था. बिग बॉस में आने से पहले दीपक की लोकप्रियता बस बिहार तक ही सीमित थी. लेकिन रियलिटी शो का हिस्सा बनने के बाद दीपक ठाकुर काफी पॉपुलर हो गए. दीपक ने अपनी सिंगिंग से लोगों को खूब एंटरटेन किया था. उनका गेम भी जबरदस्त था.

जसलीन मथारू
  • 6/8

बिग बॉस 12 में जसलीन मथारू अपने गुरु अनूप जलोटा के साथ नजर आई थीं. दोनों की जोड़ी ने तब सनसनी मचाई जब उन्होंने अपने रिश्ते में होने की बात कही थी. हालांकि ये सब एक पब्लिसिटी स्टंट था. शो में अनूप जलोटा अपनी शिष्या जसलीन को कई बार रियाज भी करते दिखे थे.

अली कुली मिर्जा
  • 7/8

पेशे से बतौर सिंगर और एक्टर अली कुली मिर्जा ने बिग बॉस सीजन 8 में पार्टिसिपेट किया था. अली कुली मिर्जा कई म्यूजिक वीडियो में दिखे हैं. वे एक शानदार सिंगर भी हैं. अली ने बॉलीवुड मूवीज में भी काम किया है. 

सपना चौधरी
  • 8/8

हरियाणा की स्टार डांसर और सिंगर सपना चौधरी ने बिग बॉस 11 में पार्टिसिपेट किया था. बिंदास और बेबाक सपना चौधरी ने शो में जलवा बिखेरा था. रियलिटी शो में सपना का दमखम देखने को मिला था. आज सपना बड़ी स्टार हैं. वे कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं. सपना बॉलीवुड डेब्यू भी कर चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement