भले ही आमिर इन दिनों छोटे पर्दे पर ज्यादा ना दिखते हों लेकिन अपने बिजनेस का ध्यान वे अभी भी रख रहे हैं. आमिर अली मुंबई में बसंती नाम का एक रेस्टोरेंट चलाते हैं. बॉलीवुड थीम के इस रेस्टोरेंट में आमिर के इंडस्ट्री के दोस्त अक्सर आते हैं.
पॉपुलर शो नागिन के एक्टर अर्जुन बिजलानी, मुंबई की BCL टीम मुंबई टाइगर्स के मालिक हैं. इसके अलावा वे एक वाइन शॉप भी चलाते हैं.
बिग बॉस के विनर रह चुके गौतम गुलाटी एक्टिंग मे अपना हाथ आजमाते आ रहे हैं. टीवी से बॉलीवुड और अब वेब की दुनिया मे पहुंचे गौतम बिजनस में भी शामिल हैं. गौतम गुलाटी दिल्ली में अपना एक फेमस नाइट क्लब चलाते हैं.
टीवी ऐक्टर करण कुन्द्रा भी बिजनेस चलाते हैं. करण के पास जालंधर में एक कॉल सेंटर तो है ही साथ ही वे अपने पिता के साथ भी काम करते हैं. करण के परिवार की एक इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है जो ऑफिस, मॉल और अन्य बिल्डिंग बनाती है.
सीरियल कुल्फी कुमार बाजेवाला में काम कर चुके एक्टर मोहित मलिक अपना बिजनेस भी चलते हैं. मुंबई में वे अपनी पत्नी के साथ दो कंपनी Homemade Cafe और 1BHK चलाते हैं.
टीवी की सबसे फेमस वैम्प मे से एक रक्षंदा खान काफी पॉपुलर हैं. एक्टिंग के अलावा रक्षंदा के इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की सह-मालिक हैं. इस कंपनी का नाम Celebrity Locker है. उनकी कंपनी ने कई सेलिब्रिटी और हाई प्रोफाइल लोगों के लिए इवेंट आयोजित किए हैं.
बड़े और सफल एक्टर्स को हाई सिक्योरिटी और खुद की सुरक्षा के लिए बड़ी टीम की जरूरत होती है. शायद इसलिए रोनित रॉय ने अपनी सिक्योरिटी एजेंसी खोलने का फैसला किया. इस कंपनी का नाम Ace Security & Protection है. उनकी कंपनी कई टीवी और बॉलीवुड एक्टर्स को सुरक्षा देती है.
पति आमिर अली से अलग संजीदा शेख अपना खुद का बिजनस चलाती हैं. संजीदा का अपना खुद का सैलून है, जिसका नाम Sanjeeda's Parlour है. मुंबई स्थित इस सैलून को बनाने का सपना संजीदा की मां का था.