भारतीय दर्शकों में बॉलीवुड का जितना क्रेज है उतना ही टेलीविजन सीरियल्स का भी दबदबा रहता है. टीवी सीरियल्स भारतीय दर्शकों के बीच बहुत पॉपुलर रहते हैं. लेकिन इस पॉपुलैरिटी में सीरियल के एक्टर्स भी बराबर के हिस्सेदार रहते हैं. खासकर टीवी की फीमेल एक्ट्रेसेज घर-घर में मशहूर हैं. कई सीरियल्स आए-गए लेकिन एक बार दर्शकों के बीच अपनी छाप छोड़ चुके इन सितारों को सालों तक उनके किरदार के लिए जाना जाता है. आइए जानें टीवी की इन पॉपुलर एक्ट्रेसेज को और उनके हिट शोज.
दीपिका सिंह
आईपीएस संध्या के किरदार में टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने दीया और बाती हम सीरियल में दमदार रोल प्ले किया था. संध्या के कैरेक्टर के जरिए दीपिका ने लोगों को प्रेरित भी किया. पांच साल तक लगातार दीपिका ने अपने इस किरदार के माध्यम से दर्शकों के दिलों पर राज किया था.
दिव्यांका त्रिपाठी
टीवी की सबसे मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की पहली सीरियल याद है. 2006 में रिलीज बनूं मैं तेरी दुल्हन में दिव्यांका ने विद्या का कैरेक्टर प्ले किया था. यहीं से उनके सफल करियर की शुरुआत हो चुकी थी. इसके बाद 2013 में उन्होंने ये है मोहब्बतें सीरियल में इशिता का कैरेक्टर प्ले किया. इशिता के किरदार ने दिव्यांका को खूब शोहरत दी.
हीना खान
2008 से 2016 तक चलने वाले सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है हीना खान की पहचान रही है. इस सीरियल ने उन्हें इतना फेम दिया कि लोगों को अक्षरा का उनका किरदार आज भी पसंद आता है. इस सीरियल ने हीना को शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया जो कि आज भी कायम है. वे कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका के रोल में भी नजर आईं पर यहां उनका जादू नहीं चल पाया.
रुबीना दिलैक
बिग बॉस 14 विनर रुबीना दिलैक ने 2008 में छोटी बहू से छोटे पर्दे पर अभिनय की शुरुआत की. पहली ही सीरियल से उन्हें राधिका के नाम से जाना जाने लगा. इसके बाद 2016 में आई शक्ति अस्तित्व के एहसास की सीरियल में किन्नर सौम्या सिंह के किरदार में रुबीना ने शानदार काम किया. उनके इस शो की सफलता के बाद अब एक बार फिर शो में रुबीना की वापसी हो रही है.
कृतिका सेंगर
कृतिका सेंगर के करियर में झांसी की रानी सीरियल का अहम रोल है. उन्होंने शो में रानी लक्ष्मीबाई को बखूबी पर्दे पर उतारा था. इसके बाद पुनर्विवाह में एक बार फिर कृतिका ने आरती के रोल से शोहरत हासिल की. अब कृतिका छोटी सरदारनी शो में नजर आने वाली हैं.
अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे ने सीरियल पवित्र रिश्ता से पॉपुलैरिटी हासिल की. यह शो 2009 से लेकर 2014 तक चला था. इस शो में अंकिता ने अर्चना का यादगार रोल निभाया था.
जेनिफर विंगेट
जेनिफर विंगेट छोटे पर्दे की पसंदीदा एक्ट्रेसेज में से एक हैं. हर उम्र के दर्शक में जेनिफर का जलवा कायम है. 2016 में रिलीज सीरियल बेहद जेनिफर के करियर का सबसे सफल शो रहा. एक साल तक इस शो के जरिए दर्शकों से जुड़ने वाली जेनिफर को माया के किरदार में आज भी लोग पसंद करते हैं. इस ग्रे शेड कैरेक्टर के बावजूद वे लोगों के लिए उनकी हीरो रहीं. पिछले साल बेहद 2 आई थी जिसमें उन्हें दोबारा दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला.
दीपिका कक्कड़
दस साल पहले 2011 में शुरू हुए शो ससुराल सिमर का, में सिमर के किरदार ने लोगों में अपना जादू चलाया था. ये किरदार किसी और ने नहीं बल्कि दीपिका कक्कड़ ने निभाया था. छह साल तक शो में अपने किरदार को ईमानदारी से निभाने के बाद शो खत्म हो गया, लेकिन दर्शकों के दिलों में दीपिका सिमर के तौर पर हमेशा रहीं. अब चैनल ने शो के दूसरे सीजन का प्रोमो जारी किया है, जिसमें दीपिका एक बार सिमर के किरदार में नजर आएंगी.