scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

साउथ इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं ये मशहूर टीवी एक्ट्रेस, छोटे पर्दे ने दिलाई शोहरत

अनीता हसनंदानी
  • 1/9

करियर के शुरुआती दौर में कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया है. उन फिल्मों में वे छोटे मोटे रोल्स में नजर आईं. कई टीवी एक्ट्रेस भी हैं जिन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है. कईयों ने फेमस होने से पहले या फिर किसी ने बाद में कुछ नया करने की चाह में साउथ मूवीज का रुख किया. लेकिन ज्यादातर को टीवी ने ही पहचान दिलाई है. जानते हैं ऐसी ही एक्ट्रेसेज के बारे में.

अनीता हसनंदानी
  • 2/9

अनीता हसनंदानी टीवी की बड़ी अदाकारा हैं. उनके नाम कई बड़े हिट शोज हैं. अनीता ने 1998 में शो इधर उधर से टीवी पर डेब्यू किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं अनीता कई फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं. हिंदी ही नहीं वे कई तमिल, तेलुगू, कन्नड़ मूवीज में भी काम कर चुकी हैं. लेकिन अनीता को फिल्मों से नहीं बल्कि टीवी से पहचान मिली.

एरिका फर्नांडिज
  • 3/9

एरिका फर्नांडिज ने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म Ainthu Ainthu Ainthu से की थी. इसके बाद वे हिंदी, कन्नड़, तेलुगू मूवीज में भी दिखीं. पर एरिका को फेम टीवी की दुनिया ने दिया.

Advertisement
सुरवीन चावला
  • 4/9

सुरवीन चावला ने टीवी शो कहीं तो होगा से अपना करियर शुरू किया. फिर वे कई हिट शोज में दिखीं. सुरवीन ने साउथ इंडियन, हिंदी, पंजाबी सिनेमा में भी काम किया है.
 

माही विज
  • 5/9

माही विज की पहली फिल्म मलयालम थी. इसमें उन्होंने मलयाली एक्टर ममूथी के साथ काम किया था. फिल्म का नाम Aparichithan था. माही कई हिट शो का हिस्सा रही हैं. उनका रोल नकुशा आज भी लोगों के बीच पॉपुलर है.
 

नेहा पेंडसे
  • 6/9

बिग बॉस 12 में दिखीं नेहा पेंडसे हिंदी और साउथ इंडियन मूवीज में अपना लक आजमा चुकी हैं. लेकिन एक्ट्रेस को टीवी शोज ने पहचान दिलाई. नेहा का शो मे आई कम इन मैडम? जबरदस्त हिट रहा था.

शिल्पा आनंद
  • 7/9

शिल्पा आनंद ने तेलुगू फिल्म Bezawada Police Station से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे तेलुगू, कन्नड़, हिंदी मूवीज में दिखीं. शिल्पा को पहचान टीवी ने दिलाई. शो दिल मिल गए उनके करियर का गेम चेंजर रहा.

पंछी बोरा
  • 8/9

टीवी से करियर शुरू करने के बाद पंछी बोरा ने फिल्मों का रुख किया. पंछी का शो कयामत हिट रहा था और इसी शो ने उन्हें पहचान दिलाई थी. पंछी ने कई तेलुगू मूवीज में काम किया है.
 

हंसिका मोटवानी
  • 9/9

हंसिका मोटवानी आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी स्टार हैं. बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस शो शका लका बूम बूम से हंसिका ने अपने करियर की शुरुआत की थी. वे कई हिंदी शोज और फिल्मों में दिखीं. लेकिन यंग होने के बाद हंसिका का रुझान टीवी से इतर फिल्मी दुनिया की तरफ बढ़ा. हिंदी फिल्मों में पहचान न मिलने पर हंसिका ने साउथ का रुख किया और सफल रहीं.
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement