scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

निशा रावल से श्वेता तिवारी तक, ये सेलेब्स भी लगा चुकी हैं अपने हसबैंड पर डोमेस्टिक वॉयलेंस का आरोप

निशा रावल और श्वेता तिवारी
  • 1/9

सेलेब्रिटीज की लाइफ जितनी सिंपल और वाइब्रेंट लगती हैं असल में वैसी कम ही होती है. सेलेब्स की लव स्टोरीज और उनकी फेयरी टेल वेडिंग फैंस के लिए किसी खूबसूरत सपने जैसी ही होती हैं. लेकिन हर बार इनकी एंडिंग भी खूबसूरत हो, ऐसा जरूरी नहीं है. 

 

 

फोटो क्रेडिट- निशा रावल और श्वेता तिवारी इंस्टाग्राम

हनी सिंह
  • 2/9

बता दें कि इन दिनों मोस्ट पॉपुलर सिंगर हनी सिंह की शादी भी मुश्किलों में हैं. सिंगर की पत्नी शालिनी तलवार ने उनपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए याचिका दायर की है. कोर्ट ने हनी सिंह के खिलाफ नोटिस जारी किया है और उन्हें 28 अगस्त तक का समय दिया है, जिससे पहले उन्हें अपना पक्ष रखते हुए रिप्लाई करना होगा.  

हनी सिंह की पत्नी के अलावा टीवी की दुनिया में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने अपने हसबैंड पर डोमेस्टिक वॉयलेंस का आरोप लगाया है. आइए जानते हैं ऐसे ही एक्ट्रेसेस के बारे में.

 

 

फोटो क्रेडिट- हनी सिंह इंस्टाग्राम

निशा रावल
  • 3/9

निशा रावल-

टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल करण मेहरा और निशा रावल की शादी में भी दरार आ गई है. निशा और करण ने भी लव मैरिज की थी. लेकिन कुछ समय पहले निशा ने करण पर मारपीट का आरोप लगाकर उन्हें जेल की हवा खिलाई थी. निशा रावल ने करण मेहरा के खिलाफ मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में केस भी दर्ज किया था.
 

 

फोटो क्रेडिट- निशा रावल इंस्टाग्राम
 

Advertisement
श्वेता तिवारी
  • 4/9

श्वेता तिवारी-

श्वेता तिवारी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. राजा चौधरी संग श्वेता तिवारी की शादी लंबे समय तक चल नहीं पाई. श्वेता ने राजा चौधरी पर शारीरिक शोषण और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया था. दोनों की लव मैरिज थी, लेकिन अफसोस उनकी शादी चल नहीं पाई. कपल की एक बेटी भी है, जो श्वेता तिवारी के साथ रहती है. 

 

 

फोटो क्रेडिट- श्वेता तिवारी इंस्टाग्राम

दलजीत कौर
  • 5/9

दलजीत कौर-

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर ने एक्टर शालीन के साथ अपनी 6 साल तक चली शादी के बाद डाइवोर्स ले लिया था. दलजीत कौर ने भी पति शालीन पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. दोनों के बीच हुई लड़ाइयों के बाद कपल ने साल 2015 में तलाक ले लिया था. दलजीत का एक बेटा भी है, जो उन्हीं के साथ रहता है. 

 

फोटो क्रेडिट- दलजीत कौर इंस्टाग्राम

रश्मि देसाई
  • 6/9

रश्मि देसाई-

टीवी की सबसे चार्मिंग एक्ट्रेस में शुमार रश्मि देसाई ने अपने को-एक्टर नंदिश संधु संग लव मैरिज की थी. लेकिन दोनों ने शादी के कुछ सालों बाद ही एक दूसरे से तलाक ले लिया था. ऐसी खबरें थीं कि नंदिश रश्मि के साथ मारपीट करते थे. 

 

 

फोटो क्रेडिट- रश्मि देसाई इंस्टाग्राम

मंदाना करीमी
  • 7/9

मंदाना करीमी

बिग बॉस से अपनी पहचान बनाने वाली मंदाना करीमी ने अपने बॉयफ्रेंड से शादी रचाई थी. दोनों की शादी साल 2017 में हुई थी. लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के रिश्तों में दरार आ गई. मदाना ने अपने हसबैंड गौरव के साथ उनकी मां पर भी हैरसमेंट के इल्जाम लगाए थे. 

 

फोटो क्रेडिट - मंदाना करीमी इंस्टाग्राम

दीपशिखा नागपाल
  • 8/9

दीपशिखा नागपाल

टीवी एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने पति संग रिश्ता बिगड़ने के बाद डाइवोर्स लेने का फैसला किया था. एक्ट्रेस ने अपने पति पर आरोप लगाया था कि वो सबके सामने उन्हें गालिया देते थे और उनसे मारपीट भी करते थे. एक्ट्रेस ने शारीरिक हिंसा के लिए अपने पति की पुलिस में शिकायत भी दर्ज की थी. 

 

फोटो क्रेडिट- दीपशिखा नागपाल इंस्टाग्राम

डिंपी और राहुल
  • 9/9

डिंपी गांगुली

डिंपी गांगुली की शादी का गवाह पूरा देश बना था. राहुल महाजन के स्वयंवर में दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ था, जिसके बाद उन्होंने शादी रचाई थी. लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों में दूरियां आ गईं. डिंपी का कहना था कि राहुल उनके साथ मारपीट करते हैं, जिसके बाद दोनों हमेशा के लिए एक दूसरे से अलग हो गए. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement