scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

शादी के बाद नीति टेलर की पहली रसोई, ससुराल वालों के लिए बनाया आटे का हलवा

नीति टेलर अपने पति के साथ
  • 1/7

टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर ने कुछ दिन पहले ही शादी की है और अब वे शादी के बाद की रस्मों को निभाने में लग गई हैं. नीति ने शादी के बाद पहली बार अपने ससुराल की रसोई में कदम रखा और आटे का हलवा सभी के लिए बनाया. ऐसे में उन्होंने फोटो और वीडियो शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है. 
 

नीति टेलर
  • 2/7

अपनी फोटो और वीडियो को शेयर करते हुए नीति ने कैप्शन लिखा, 'पहली रसाई. #attakahalwa.' इस पोस्ट की फोटो में निति टेलर बेहद खुबसूरत लग रही हैं. उन्होंने पिंक और ऑरेंज रंग का सलवार सूट पहना है. हाथ में चूड़ा और मांग में सिन्दूर लगाए वह कैमरा के लिए स्माइल कर रही हैं. 
 

नीति टेलर
  • 3/7

बता दें कि टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर ने आर्मी कैप्टेन परिक्षित बावा संग शादी की है. दोनों लंबे समय से साथ थे. शादी का फंक्शन बहुत ही निजी तरीके से रखा गया. समारोह में सिर्फ बेहद करीबी और फैमिली मेंबर्स ही मौजूद थे. इन दोनों की शादी असल में इस साल की शुरुआत में होनी थी लेकिन लॉकडाउन के चलते ये पोस्टपोन हो गई थी.
 

Advertisement
नीति टेलर अपने पति के साथ
  • 4/7

नीति टेलर अपनी शादी की ढेरों तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं. इसमें आप उन्हें दुल्हन के खूबसूरत लिबास में देख सकते हैं. नीति ने लीक से हटकर लाल जोड़े के बजाए आइवरी और गोल्ड लहंगे को चुना था. तो परीक्षित ने सफेद शेरवानी और केसरी स्टोल पहना था.
 

नीति टेलर
  • 5/7

शादी के बाद एक इंटरव्यू में नीति ने कहा- 'हमने गुड़गांव के एक गुरुद्वारे में शादी की. इस दौरान सिर्फ हमारे माता पिता और फैमिली फ्रेंड ही मौजूद थे. हमने 13 अगस्त को शादी की थी. शादी की तारीख 6 अगस्त को फिक्स हुई, ऐसे में मेरे पास तैयारियों के लिए सिर्फ एक हफ्ते का वक्त था. हमने बड़ी मुश्किल से अपने फ्रेंड्स को बुलाया.' 
 

नीति टेलर
  • 6/7

नीति ने बताया कि शुरुआत में प्लानिंग थी कि दोनों अक्टूबर के अंत में शादी करेंगे पर शादी को अगस्त में ही प्रीपॉन किया गया. बता दें कि नीति ने पिछले साल 13 अगस्त को ही सगाई की थी. नीति ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण विदेश में रहने वाली उनकी कुछ बहनें इस शादी में नहीं आ सकीं. इसलिए जब हालात सामान्य होंगे तो हम सेलिब्रेशन करेंगे. 
 

नीति टेलर अपने पति के साथ
  • 7/7

शादी के बाद अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हुए नीति ने बताया है कि वे मिस से मिसेज की जर्नी की तरफ बढ़ चुकी हैं. नीति का कहना है कि हालात सामान्य होने के बाद पहले वह दोस्त और फैमिली के साथ शादी सेलिब्रेट करेंगी और फिर हनीमून के लिए जाएंगी.

Photos: Instagram

Advertisement
Advertisement