scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

कौन है ये रिश्ता... की नई हीरोइन Pranali Rathod, मिलेगी 'अक्षरा-नायरा' जैसी लोकप्रियता?

 प्रणाली राठौड़
  • 1/10

लव स्टोरी को फैमिली ड्रामे के साथ एंजॉय करने वाले दर्शकों के बीच सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने अपनी खास पहचान बनाई है. अक्षरा-नैतिक से लेकर कार्तिक-नायरा के ट्रैक तक, फैंस ने इस शो को सक्सेसफुल बनाया है. तभी तो ये शो 11 सालों से लोगों की पसंद बना हुआ है. पर अब फैंस को बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है. नई कहानी, स्टारकास्ट और लीड जोड़ी के साथ ये शो देखने को मिलेगा. मतलब पुराना ट्रैक आउट और न्यू ट्रैक इन.

 प्रणाली राठौड़
  • 2/10

जल्द अक्षरा-नैतिक की तरह कार्तिक-नायरा भी शो में नजर नहीं आएंगे. सीरियल में जनरेशन लीप आने वाला है. हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ नए लीड एक्टर्स होंगे. हर्षद चोपड़ा तो सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. लेकिन प्रणाली को कम ही लोग जानते हैं. तो चलिए जानते हैं प्रणाली राठौड़ के बारे में.

 प्रणाली राठौड़
  • 3/10

एक खूबसूरत, मासूम चेहरा, जिसके चेहरे की मिलियन डॉलर स्माइल किसी का भी दिल जीत ले, ये हैं प्रणाली राठौड़, जिन्होंने कई सारे सीरियल्स में काम नहीं किया है. वे अभी तक महज 4 शोज में दिखी हैं. 

Advertisement
 प्रणाली राठौड़
  • 4/10

चाहे प्रणाली ने 4 शोज ही किए हैं लेकिन अपनी दमदार अदाकारी के चलते उन्होंने ये मुकाम हासिल किया कि वे टीवी के टॉप रेटेड शो का हिस्सा बनने जा रही हैं. प्रणाली के लिए ये रिश्ता... में काम करना गेमचेंजर होने वाला है.

 प्रणाली राठौड़
  • 5/10

इस शो ने कई स्टार्स की किस्मत का दरवाजा खोला है. उन्हें नेम और फेम दिया है. अब ये शोहरत पाने की बारी है प्रणाली की. एक्ट्रेस ने सीरियल 'प्यार पहली बार' से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी. ये शो 2018 में आया था. 

 प्रणाली राठौड़
  • 6/10

इसके बाद वे शो 'जात ना पूछो प्रेम की' में दिखी थीं. इस शो से लोग प्रणाली को नोटिस करने लगे थे. इसके बाद वे 'बैरिस्टर बाबू' और 'क्यों उत्थे दिल छोड़ आए' में नजर आईं, प्रणाली ने बैरिस्टर बाबू में सौदामिनी का रोल अदा किया था.

 प्रणाली राठौड़
  • 7/10

एक्ट्रेस के इंस्टा पर 167k फॉलोअर्स हैं. प्रणाली ने सोशल मीडिया पर अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर की हैं. वे कई कमर्शियल्स में नजर आई हैं. प्रणाली ने अपना करियर बतौर मॉडल शुरू किया था. उनकी अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी फैंस को इंप्रेस करती है.

 प्रणाली राठौड़
  • 8/10

ये रिश्ता... में प्रणाली ठाकुर कार्तिक और नायरा की बेटी का रोल अदा करेंगी. जिसका नाम अक्षरा रखा गया है. हर्षद चोपड़ा संग प्रणाली की केमिस्ट्री फैंस को देखने को मिलेगी. शो की कहानी लव ट्रायंगल पर बेस्ड होगी.

 प्रणाली राठौड़
  • 9/10


खबरें हैं कि ये रिश्ता सीरियल में दिखाए जाने वाला नया ट्रैक बंगाली टीवी शो Ichche Nodee पर बेस्ड है. जनरेशन लीप शो में 27 अक्टूबर से टेलीकास्ट किया जाएगा. प्रणाली के लिए ये रिश्ता में लीड रोल मिलना बड़ा ब्रेक है. 

Advertisement
 प्रणाली राठौड़
  • 10/10

सीरियल की दोनों जोड़ी कार्तिक-नायरा, अक्षरा-नैतिक की जबरदस्त फैन फॉलोइंग रही है. उनकी दमदार केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीता है. प्रणाली भी अब अक्षरा और नायरा की तरह घर घर की फेवरेट बनने वाली हैं. देखना होगा प्रणाली को शो के फैंस नायरा-अक्षरा जितना प्यार देंगे या नहीं.


PHOTOS: @pranalirathodofficial / Instragram

Advertisement
Advertisement