scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

प्रतिज्ञा का रोल निभाकर बनाई पहचान, टीवी से फिल्मों तक ऐसा रहा सफर

पूजा गौर
  • 1/9

एक्ट्रेस पूजा गौर इन दिनों अपकमिंग शो प्रतिज्ञा 2 को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस शो को राजन शाही बना रहे हैं, तो फैंस को शो से काफी उम्मीदे बंधी हुई हैं. इसी के साथ इस शो का पहला सीजन भी हिट साबित हुआ था. पूजा शो में प्रतिज्ञा के किरदार में थीं. ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं पूजा की करियर जर्नी पर...
 

पूजा गौर
  • 2/9


पूजा ने अपने करियर की शुरुआत रोमांटिक ड्रामा कितनी मोहब्बत है से की थी. इस शो में करण कुंद्रा और कृतिका कामरा  लीड रोल में थे और पूजा सपोर्टिंग रोल में. इसमें वो लीड एक्ट्रेस की बहन के रोल में थीं. शो को खूब अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. 
 

पूजा गौर
  • 3/9


इसके बाद पूजा शो मन की आवाज प्रतिज्ञा में नजर आईं. इस शो में वो लीड रोल में थीं. प्रतिज्ञा ने पूजा के करियर को ऊंचाईयों पर पहुंचाया. शो 3 साल चला था. 2012 में शो ऑफ एयर हो गया था. 

Advertisement
पूजा गौर
  • 4/9


2013 में पूजा शो लाइफ ओके की हॉरर सीरीज एक थी नायिका में दो एपिसोड के लिए दिखी थीं. इसी साल उन्होंने रोमांटिक सीरीज ये है आशिकी में भी उन्होंने एपिसोडिक रोल निभाया. 

पूजा गौर
  • 5/9


2013 से 2015 तक वो लाइफ ओके के क्राइम ड्रामा सावधान इंडिया को होस्ट करती नजर आईं. पूजा की होस्टिंग को बेहद पसंद किया गया.  उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 5 में भी हिस्सा लिया था.

पूजा गौर
  • 6/9


2015 में वो मेडिकल सीरीज एक नई उम्मीद-रोशनी  में दिखी. साहिल आनंद इसमें उनके अपोजिट रोल में थे. 2016 में उन्होंने शो प्यार तूने क्या किया में एपिसोडिक रोल निभाया. 2019 में किचन चैम्पियन में नजर आईं.

पूजा गौर
  • 7/9


2018 में पूजा गौर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वो अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म केदारनाथ में नजर आई थीं. इस फिल्म से सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने भी डेब्यू किया था. 

पूजा गौर
  • 8/9


फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत मेल लीड रोल में थे. पूजा गौर इसमें सारा की बड़ी बहन के रोल में थीं, जिसकी फिल्म के अंत में मौत हो गई थी. बृंदा मिश्रा उनके कैरेक्टर का नाम था.
 

पूजा गौर
  • 9/9

पर्सनल लाइफ में पूजा का एक्टर राज सिंह अरोड़ा संग काफी समय तक रिलेशनशिप रहा था. दोनों 2009 में साथ आए थे. मगर दिसंबर 2020 में पूजा और राज ने अपने रास्ते अलग कर लिए. पूजा ने सोशल मीडिया पर अपने रिलेशन के बारे में बताया था. 

फोटोज- पूजा गौर इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement