scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB15 में OTT वाला गेम फॉलो कर रहे Pratik Sehajpal, सबसे पंगा लेकर शो में आगे बढ़ पाएंगे?

प्रतीक सहजपाल
  • 1/10

सलमान खान के शो बिग बॉस का हिस्सा बनने का सपना लिए प्रतीक सहजपाल ने बीबी ओटीटी में एंट्री मारी थी. ओटीटी में मौजूद बाकी खिलाड़ियों के बीच अपने एग्रेसिव नेचर, गेम को लेकर दिखाए गए पैशन की बदौलत प्रतीक शो में चमके. बीबी ओटीटी के फ्लॉप शो में प्रतीक ने हमेशा तड़का लगाने की अच्छी कोशिश भी की थी. फिर फिनाले में आकर उन्होंने सूटकेस लेकर बीबी15 में जाने का फैसला किया.

प्रतीक सहजपाल
  • 2/10

मजबूत इरादों के साथ अब प्रतीक सहजपाल ने सलमान खान के शो में एंट्री कर ली है. खुद को बिग बॉस जंगल का शेर मानने वाले प्रतीक ने घर में आते ही आव देखा ना ताव और एंट्री करते हुए दहाड़ना शुरू कर दिया है. घर में आते ही प्रतीक की उमर रियाज संग बहसबाजी हो गई.

प्रतीक सहजपाल
  • 3/10

इसके बाद जय भानुशाली, माइशा अय्यर से प्रतीक ने पंगा ले लिया. सबको पिंग करने के इसी नेचर की वजह से चाहे प्रतीक बीबी15 के मोस्ट ट्रे़डिंग कंटेस्टेंट क्यों ना बन गए हों, लेकिन जंगलवासियों को प्रतीक बिल्कुल पसंद नहीं आ रहे हैं. बीबी जंगल में कम ही लोग हैं जो प्रतीक से बात करना पसंद करते हैं. 
 

Advertisement
प्रतीक सहजपाल
  • 4/10

अटेंशन पाने के लिए प्रतीक सहजपाल का बार बार सामने वाले को उकसाना, जबरदस्ती की लड़ाई करना, घरवालों को ही नहीं बल्कि दर्शकों को भी पंसद नहीं आ रहा है. प्रतीक को सोशल मीडिया पर एक्स बीबी कंटेस्टेंट्स और यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं.

प्रतीक सहजपाल
  • 5/10

याद हो तो प्रतीक सहजपाल ने बीबी ओटीटी की शुरुआत में भी चर्चा में बने रहने के लिए ऐसा ही गेम फॉलो किया था. प्रीमियर के दिन करण जौहर के साथ स्टेज पर प्रतीक काफी एग्रेसिव दिखे थे. उन्होंने स्टेज पर ही कई कंटेस्टेंट्स संग पंगे लिए थे.
 

प्रतीक सहजपाल
  • 6/10

फिर घर में जाकर भी प्रतीक ने ऐसा ही रवैया अपनाया. सामने वाले को बार बार टारगेट किया. जबरदस्ती की लड़ाईयां की. सबको ज्ञान बांटते दिखे. अपनी शो में मौजूदगी दर्ज कराने के बाद जब प्रतीक घर के बॉस मैन बने तो फिर उनका नरम रवैया देखने को मिला.

प्रतीक सहजपाल
  • 7/10

शो में प्रतीक एक वक्त काफी नरम पड़ गए थे. प्रतीक के बिहेवियर में आए इस बड़े बदलाव ने होस्ट करण जौहर, घरवालों और दर्शकों को हैरान किया था. सभी ने उनसे पूछा कि उनकी असली साइड क्या है. रियल प्रतीक कौन है? ओटीटी का गेम खत्म होते होते प्रतीक सेंसिबल और नरम दिल इंसान लगने लगे.
 

प्रतीक सहजपाल
  • 8/10

बीबी 15 में भी प्रतीक अपनी यही ट्रिक फॉलो करते दिख रहे हैं. जंगलवासियों के बीच प्रतीक ने एंट्री ही टशन में मारी. जय भानुशाली को प्रतीक का ये नेचर पसंद नहीं आया. कुछ लोगों ने प्रतीक के गेम की तारीफ की है, उनका कहना है कि प्रतीक शो चला रहे हैं.
 

प्रतीक सहजपाल
  • 9/10

वहीं कई लोगों को प्रतीका का ये गेम अब इरिटेटिंग लगने लगा है. उनका कहना है कब तक वे एक तरह की स्ट्रैटिजी अपनाएंगे. प्रतीक की दूसरी साइड फैंस देखना चाहते हैं. बीबी15 बड़ा मंच है. यहां प्रतीक के पास अपनी वर्सटैलिटी दिखाने का अच्छा मौका है. 

Advertisement
प्रतीक सहजपाल
  • 10/10

फैंस का मानना है अगर प्रतीक सहजपाल बीबी ओटीटी की अपनी गलतियों का ना दोहराएं तो वे गेम में काफी आगे जा सकते हैं. वैसे भी बीबी 15 के जंगल में कई शेर हैं. जहां एक गलती हुई और किसी का भी गेम ओवर. 


Photos: Pratik Sehajpal Instagram

Advertisement
Advertisement