scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

टीवी एक्ट्रेस का प्री-होली सेलिब्रेशन, दोस्तों संग दिखा आरती सिंह का बॉन्ड

प्री होली पार्टी
  • 1/8

टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता, आरती सिंह और अबिगेल पांडे ने प्री होली पार्टी सेलिब्रेट की. तीनों एक्ट्रेस ने मिलकर प्री होली पार्टी को एंजॉय किया.  एक्ट्रेस ने सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. 
 

प्री होली पार्टी
  • 2/8

फोटोज शेयर करते हुए टीना दत्ता ने लिखा- होली फीवर के साथ गर्ल गैंग ने कलर्स के संग फन करने का डिसाइड किया. होली बहुत सारी यादें वापस लाती है. साथ ही ये भी फेक्ट है कि होली दोस्तों के बिना कुछ भी नहीं है. मेरी तरह सिली, नासमझ और प्यारी फ्रेंड्स के साथ. #EarlyHoliCelebrations #StayHome #StaySafe.

प्री होली पार्टी
  • 3/8

वहीं आरती सिंह ने लिखा- होली के रंग, दोस्ती के रंग. बिना रंगों के लाइफ कुछ नहीं है. ये होली आपके प्रियजनों के जीवन को रंगों से भर देने का सबसे अच्छा मौका है. पॉजिटिव, कलरफुल, ब्राइट और प्यार देते रहिए. गर्ल गैंग के साथ प्री होली सेलिब्रेशन. 
 

Advertisement
प्री होली पार्टी
  • 4/8


फोटोज में तीनों एक्ट्रेस व्हाइट कलर की ड्रेसेज में दिख रही हैं. तीनों का आई मेकअप काफी कलरफुल है. साथ में तीनों की बॉन्डिंग देखते ही बनती है. 

आरती
  • 5/8


वर्क फ्रंट पर बात करें तो आरती सिंह बिग बॉस 13 में नजर आई थीं. शो में आरती की पर्सनालिटी उभर कर आई थी. आरती सिंह एक्टर गोविंदा की भांजी हैं. 
 

टीना
  • 6/8


वहीं टीना दत्ता की बात करें तो उन्हें शो उतरन से पहचान मिली थी. वो पिछली बार जी5 के Naxalbari में दिखी थीं. बिग बॉस 14 में भी वो गेस्ट के तौर पर नजर आईं.

अबिगेल
  • 7/8


अबिगेल पांडे को 2019 में शो शक्ति-अस्तित्व के एहसास की में नजर आई थीं. अबिगेल पांडे को हमसे है लाइफ, क्या दिल में हैं जैसे शोज के लिए जानी जाती हैं. 

आरती
  • 8/8


फोटोज- आरती सिंह, टीना दत्ता और अबिगेल पांडे

Advertisement
Advertisement