scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

सेट पर गिरने से बचीं प्रेग्नेंट Bharti Singh, पति ने लगाई डांट, बोले- अगली बार ऐसे घूमी फिरी तो...

हर्ष-भारती
  • 1/8


कॉमेडी क्वीन भारती सिंह प्रेग्नेंट हैं. वे देश की पहली प्रेग्नेंट होस्ट हैं. प्रेग्नेंसी में भी भारती सिंह जमकर काम कर रही हैं. वे अपने पति हर्ष  लिंबाचिया संग रियलिटी शो हुनरबाज को होस्ट कर रही हैं. लेकिन  क्या आपको पता है भारती सेट पर हादसे का शिकार होते होते बच गईं.

भारती
  • 2/8


भारती का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे बताती है उन्हें आज हर्ष ने डांटा. क्योंकि वो सेट पर गिरत गिरते बच गईं. जिस दौरान भारती ये वीडियो बना रही थी तब भी हर्ष उन्हें डांटते दिखे.

हर्ष-भारती
  • 3/8

वीडियो में हर्ष भारती को डांटते हुए कहते हैं- पिट जाएगी. अगली बार अगर यहां पर ऐसे घूमी फिरी तो.. ऐसा सब नहीं चलेगा. वीडियो में भारती पति को गाल पर प्यार से किस करती दिखीं.
 

Advertisement
हर्ष-भारती
  • 4/8

भारती पति हर्ष की डांट खाने के बाद कहती हैं- चलो ठीक है तूने मुझे डांटा, अब सॉरी बोल. हर्ष को सॉरी ना बोलते देख भारती अपने फनी अंदाज में चिल्लाते हुए हर्ष को सॉरी बोलने को कहती हैं. तब हर्ष सॉरी बोलते हैं और भारती को गाल पर किस करते हैं.

हर्ष-भारती
  • 5/8

भारती-हर्ष का ये वीडियो देख फैंस परेशान हो गए हैं. फैंस भारती सिंह को अपना ध्यान रखने को कह रहे हैं. भारती सिंह और हर्ष का ये पहला बच्चा है. कपल पहले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड है.
 

भारती
  • 6/8


भारती को उनके घरवाले प्रेग्नेंसी में काम ना करने को कह रहे हैं. लेकिन भारती डिलीवरी डेट तक काम करना चाहती हैं. भारती इस कॉन्सेप्ट के खिलाफ हैं जहां प्रेग्नेंसी में काम करने से महिला को रोका जाता है. भारती का कहना है कि हर कोई उनका ध्यान रख रहा है. 
 

हर्ष-भारती
  • 7/8

भारती की प्रेग्नेंसी में उन्हें पति का पूरा सपोर्ट  मिल रहा है. हर्ष उनका बेहद ख्याल रखते हैं. भारती और हर्ष की जोड़ी लोगों की फेवरेट है. दोनों साथ में अपना यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं  जहां भारती आजकल अपने मूड स्विंग्स और प्रेग्नेंसी एक्सपीरियंस शेयर करती हैं.

भारती
  • 8/8

भारती और हर्ष अपने होने वाले बेबी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इंस्टा पर भारती सिंह बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर करती हैं. भारती फैंस और पैपराजी से उन्हें बेटा होगा या बेटी, ये सवाल पूछती हैं. 

 

Photos:Bharti Singh Instagram 

Advertisement
Advertisement