scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

प्रेग्नेंट चारू असोपा ने विश की तीज, एथनिक आउटफिट में शेयर की खूबसूरत फोटोज

चारू असोपा
  • 1/8

एक्ट्रेस चारू असोपा प्रेग्नेंट हैं. वो प्रेग्नेंसी फेज को पूरी तरह से एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में उनका बेबी शावर हुआ. अब चारू ने सभी को तीज विश की है.

चारू असोपा
  • 2/8

चारू ने इसके साथ कई फोटोज भी शेयर किए हैं. वो एथनिक आउटफिट में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. प्रेग्नेंसी ग्लो चेहरे पर साफ दिख रहा है. 

चारू असोपा
  • 3/8


एक्ट्रेस लाइट पिंक कलर के कुर्ता-लहंगा में नजर आ रही हैं. उन्होंने मैंचिंग दुप्ट्टा भी कैरी किया है. इसी के साथ वो अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करती दिखीं. 

Advertisement
चारू असोपा
  • 4/8


चारू की ड्यू डेट नवंबर में है. उन्होंने ETimes TV से बातचीत करते हुए कहा था- मैं और राजीव इसके लिए काफी समय से प्लानिंग कर रहे थे और फिर हमें ये सरप्राइज मिला. मेरी और राजीव की जिंदगी में ये नया चैप्टर है. 
 

चारू असोपा
  • 5/8


बता दें कि चारू की शादी एक्टर राजीव सेन के साथ हुई है. राजीव सेन, एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई हैं. राजीव और चारू की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. 

चारू असोपा
  • 6/8


राजीव और चारू ने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. ये वेडिंग लाइमलाइट में रही. सुष्मिता सेन ने खुद अपने भाई की शादी का संगीत होस्ट किया था. 

चारू असोपा
  • 7/8

अब चारू और राजीव साथ में बेहद खुश हैं. उन्होंने नया घर भी लिया है. दोनों ने नए घर में बेबी शावर पार्टी रखी. इस बेबी शावर में सुष्मिता सेन अपनी भाभी को बधाइयां और आशीर्वाद देने पहुंची थीं. 
 

चारू असोपा
  • 8/8

फोटोज- चारू असोपा इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement