टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी प्रेग्नेंसी फेज को बेहद एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस इन दिनों गोवा में हैं और वहां जमकर मस्ती कर रही हैं. देबीना पति गुरमीत चौधरी के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए गोवा गई हैं. वहां कपल ने पार्टी की और साथ में क्वॉलिटी टाइम बिताया.
देबीना इंस्टा पर लगातार वेकेशन की तस्वीरें शेयर कर रही हैं. उनकी लेटेस्ट फोटोज को देख आपका भी वेकेशन का मूड बन जाएगा. तस्वीरों में देबीना स्विमिंग पूल में एंजॉय कर रही हैं. पानी के साथ खेल रही हैं.
देबीना की इन तस्वीरों में उनका बेबी बंप साफ नजर आता है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए देबीना ने लिखा- हां मैं एक वॉटर बेबी हूं. फोटो में देबीना लाइट ब्लू कलर के ट्रांसपेरेंट आउटफिट में नजर आ रही हैं.
हाईबन, शेड्स, पिंक लिपस्टिक के साथ देबीना पूल में उतरी हैं. देबीना की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इनसे मालूम पड़ता है कि एक्ट्रेस गोवा में कितना एंजॉय कर रही हैं. देबीना की इन तस्वीरों को देख फैंस ब्यूटीफुल, सुंदरी, एडोरेबल जैसे कमेंट्स कर रहे हैं.
देबीना बनर्जी इन दिनों इंस्टा पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कई तस्वीरें शेयर कर रही हैं. देबीना ने पति गुरमीत चौधरी संग मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें भी शेयर की हैं. कपल की इन तस्वीरों को देख कोई भी इंप्रेस हो जाए.
गुरमीत और देबीना ने इस महीने की 9 तारीख को अपने पेरेंट्स बनने का ऐलान किया था. कपल के ये गुडन्यूज शेयर करते ही उन्हें फैंस और सेलेब्स बधाई देने लगे. कपल अपनी लाइफ का ये नया चैप्टर शुरू करते हुए काफी एक्साइटेड है.
आजकल देबीना के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ देखा जा सकता है. देबीना और गुरमीत शादी के 11 साल बाद पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. गुरमीत और देबीना टीवी वर्ल्ड के नामी कपल हैं, उनकी जोड़ी हिट है. उनका रिश्ता वाकई में कपल गोल्स देता है.