एक्ट्रेस पूजा बनर्जी मां बन गई हैं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. पूजा के साथ-साथ उनके पति और एक्टर कुणाल वर्मा बेटे के आने से बेहद खुश हैं. पूजा और कुणाल ने पोस्ट के जरिए तो नहीं लेकिन अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इस खबर का खुलासा जरूर कर दिया है. साथ ही कुणाल ने एक लीडिंग न्यूजपेपर को इंटरव्यू भी दिया है.
बेटे के आने की खुशी जाहिर करते हुए कुणाल ने कहा कि वह और पूजा ये बताते हुए बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं कि वे एक प्यारे बेटे के माता-पिता बन गए हैं. बेटे का जन्म 9 अक्टूबर को एक नर्सिंग होम में हुआ. कुणाल ने बताया कि पूजा ने बच्चे को जन्म दिया तब वे उनके साथ ऑपरेशन थिएटर में थे. पूजा और बेबी दोनों अच्छे हैं और कुणाल भगवान के शुक्रगुजार हैं कि सबकुछ अच्छे से हो गया.
मालूम हो कि पूजा बनर्जी ने एक्टर कुणाल वर्मा से लॉकडाउन में शादी की थी. उन्होंने अपनी शादी की अनाउंसमेंट भी सोशल मीडिया पर की थी. पूजा ने बताया था कि उन्होंने और कुणाल ने धूमधाम से शादी करने का फैसला किया था लेकिन कोरोना की वजह से ऐसा नहीं हो सका. दोनों ने कोर्ट मैरिज करके अपनी शादी के पैसों से कोरोना के समय में मुश्किलों का सामना कर रहे लोगों को जरूरत का सामान दान दिया था.
शादी के बाद पूजा के मां वैष्णो देवी शो छोड़ने की भी खबर आई थी. इसपर आजतक से बातचीत में पूजा ने कहा - 'हां अभी मैंने इस शो में शुरुआत की थी लेकिन फिर लॉकडाउन हो गया. कोरोना की वजह से सबकुछ बंद हो गया. अब मैंने समझा है कि मुझे अब काम नहीं करना है क्योंकि हाल ही में मेरी शादी हुई है और मुझे अपनी शादी को समय देना है. इसलिए मैंने शो छोड़ने का निर्णय लिया और हां मेरा पर्सनल रीजन भी है.'
पूजा ने उस वक्त अपने बेबी प्लान का भी हिंट दिया था. उन्होंने कहा था- 'कोरोना ही अहम रीजन नहीं है मेरा शो छोड़ने का क्योंकि प्रोडक्शन हाउस ने तो सारी सावधानी ली है लेकिन मेरा पर्सनल रीजन है.' पूजा बनर्जी ने बेबी प्लान पर हंसते हुए कहा, “हां लेट्स सी, आगे देखते है.'
बाद में पूजा बनर्जी ने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप के साथ फोटोज शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. पूजा की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर सेलेब्स, उनके दोस्त और फैंस बहुत खुश थे. मौनी रॉय, देवोलीना बनर्जी समेत कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई भी दी थी.
पूजा ने आजतक से बातचीत में बताया था कि वे कैसे प्रेगनेंसी के दिनों में अपना ध्यान रख रही हैं. एक्सरसाइज कर रही हैं और क्या डाइट ले रही हैं. इसके अलावा पूजा ने ये भी बताया था कि पति कुणाल और उनके घरवाले उनका कितना ध्यान रख रहे हैं. पूजा ने ये भी कहा था कि टीवी की दुनिया से ब्रेक लेकर अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा समय देने की कोशिश करेंगी.