scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Afsana Khan wedding: मांग टीका-नथनी पहनकर दुल्हन बनीं 'तितलियां गर्ल' Afsana Khan, अपनी शादी में गाने गाकर खूब मचाया धमाल

अफसाना खान शादी
  • 1/11

मुबारक हो! मोस्ट फेमस पंजाबी सिंगर और बिग बॉस 15 की कंटेस्टेंट अफसाना खान का शादी करने का सपना पूरा हो गया है. अफसाना ने अपनी जिंदगी के प्यार साज संग शादी रचाकर अपनी मैरिड लाइफ का आगाज कर लिया है. 19 फरवरी को अफसाना ने साज संग धमाकेदार तरीके से ग्रैंड वेडिंग की. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई लोगों ने शादी में शामिल होकर अफसाना की खुशियों को डबल कर दिया. 
 

अफसाना खान शादी
  • 2/11

अफसाना ने अपने वेडिंग लुक में अपने पार्टनर साज संग कई सारी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. अफसाना का वेडिंग लुक बेहद प्यारा है. अफसाना ने अपनी शादी में लाल जोड़े से हटकर बेहद डिफरेंट कलर चुना. उन्होंने अपनी शादी में लाइट ऑरेंज कलर का लहंगा चोली पहना. वैसे अफसाना ने अपनी शादी में दो अलग लहंगे पहने हैं. दोनों ही लहंगों में अफसाना काफी खूबसूरत लग रही हैं. 

अफसाना खान शादी
  • 3/11

अफसाना का लहंगा उनके ब्राइडल लुक की तरह काफी खूबसूरत है. ऑरेंज कलर के लहंगा चोली पर हैवी गोल्डन एम्ब्रॉयडरी हुई है. अफसाना ने गोल्डन हैवी चोकर स्टाइल नेकलेस, हैवी मांग टीका, झमके और नथनी के साथ अपने ब्राइडल लुक को कंप्लीट किया. 
 

Advertisement
अफसाना खान शादी
  • 4/11

पिया के नाम की मेहंदी से सजे अपने हाथों में अफसाना ने चूड़ा भी पहना हुआ है. दुल्हन बनी अफसाना अपनी शादी में बेहद स्टनिंग लग रही हैं. अफसाना के चेहरे पर शादी की खुशी और ग्लो साफ दिखाई दे रहा है. 
 

अफसाना खान शादी
  • 5/11

अफसाना के ब्राइडल मेकअप की बात करें तो उनका मेकअप उनके लहंगे को परफेक्टली कॉम्प्लिमेंट कर रहा है. ऑरेंज लहंगे संग अफसाना ने अपना वेडिंग मेकअप लाइट पीच टोन में रखा है. 

अफसाना खान शादी
  • 6/11

अफसाना के ब्राइडल मेकअप को पीच कलर के शिमरी आईशैडो के साथ ब्लैक का टच देकर आंखों को हल्का स्मोकी लुक दिया गया है. ब्लशर और हाईलाइटर की मदद से मेकअप को फ्रेश और Dewy टच दिया है. अफसाना ने लिपस्टिक भी लाइट पीच शेड की लगाई है. सिंगर ने अपने ब्राइडल लुक को छोटी सी बिंदी के साथ कंप्लीट किया है. 
 

अफसाना खान शादी
  • 7/11

अफसाना के ब्राइडल लुक में सबसे खास उनका मांग टीका है. सिंगर का मांग टीका बाकी दुल्हनों से काफी अलग है. उनका मांग टीका इतना बड़ा है कि उनका पूरा माथा उससे कवर हो रहा है. शादी के जोड़े में दुल्हन बनी अफसाना किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. 

अफसाना खान शादी
  • 8/11

अफसाना के हसबैंड साज की बात करें तो वो भी दो अलग लुक में नजर आ रहे हैं. एक लुक में साज हैवी एम्ब्रॉयडरी वाली शेरवानी पहने दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ उन्होंने रेड कलर की पगड़ी बांधी हुई है. वहीं, दूसरे लुक में साज क्रीम कलर की शेरवानी में नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस शेरवानी के साथ मरून कलर की शॉल कैरी की है और रेड पगड़ी बांधी हुई है. अपने दोनों ही वेडिंग लुक में अफसाना और उनके  हसबैंड साज काफी शानदार लग रहे हैं. 

अफसाना खान शादी
  • 9/11

अफसाना की शादी में बिग बॉस और एंटरटेनमें इंडस्ट्री के कई लोग शामिल हुए थे. सिंगर की शादी में रश्मि देसाई, राखी सावंत, अक्षरा सिंह, डोनल बिष्ट, उमर रियाज समेत कई लोगों ने शामिल होकर खूब समा बांधा. सिंगर के हल्दी और मेहंदी फंक्शन में सभी ने अफसाना संग खूब धूम मचाई और जमकर डांस किया. सोशल मीडिया पर अफसाना के वेडिंग वीडियोज और फोटोज छाए हुए हैं. 
 

Advertisement
अफसाना खान शादी
  • 10/11

रश्मि देसाई ने अफसाना की शादी से कई वीडियोज अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर किए हैं. वीडियो में दुल्हन बनीं अफसाना अपनी आवाज का जादू बिखेरती हुई नजर आ रही हैं. अफसाना ने अपनी शादी में कई धामकेदार हिट गाने गाकर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया. 
 

अफसाना खान शादी
  • 11/11

अफसाना की शादी सच में काफी ग्रैंड रही. सिंगर की शादी में सेलेब्स ने खूब धमाल मचाया और जमकर एन्जॉय किया. नई जिंदगी की शुरुआत करके अफसाना खान भी काफी खुश हैं. हम भी अफसाना को हैप्पी मैरिड लाइफ विश करते हैं. 

 

(Photo Credit-  Afsana Khan Instagram)

Advertisement
Advertisement