scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

एक ही तारीख को जन्म, की शादी, मगर नहीं चल पाया बिग बॉस कंटेस्टेंट राहुल-डिंपल का रिश्ता

डिंपी संग राहुल
  • 1/8

राहुल महाजन टीवी की दुनिया का जाना माना चेहरा हैं. एक्टर बिग बॉस का हिस्सा बन सुर्खियों में आए. वे दिग्गज पॉलिटीशियन प्रमोद महाजन के बेटे हैं. उन्होंने अब तक 3 शादियां की हैं. अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर वे काफी ज्यादा कंट्रोवर्सी में रह चुके हैं.

राहुल और डिंपी
  • 2/8

राहुल महाजन साल 2008 में बिग बॉस सीजन 2 का हिस्सा बने थे. इस दौरान उनकी मुलाकात कंटेस्टेंट डिंपी गांगुली से हुई. इत्तेफाक से दोनों का जन्मदिन भी एक ही दिन पड़ता है. राहुल महाजन का जन्म जहां एक तरफ 25 जुलाई, 1975 को हुआ था वहीं दूसरी तरफ डिंपी गांगुली का जन्म 25 जुलाई, 1985 को हुआ था. 

राहुल और डिंपी
  • 3/8

दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती नजर आईं. दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे. साल 2010 में राहुल दुल्हनियां ले जाएगा शो के जरिए राहुल और डिंपी की शादी हुई. ये शादी मगर सिर्फ 5 साल ही चल सकी. 2015 में दोनों के रास्ते अलग हो गए.

Advertisement
राहुल और डिंपी
  • 4/8

दरअसल राहुल महाजन ने पहली शादी पायलेट श्वेता सिंह से की थी. उन्होंने साल 2006 में श्वेता से शादी की थी. मगर ये शादी सिर्फ 2 साल तक चल सकी. साल 2008 में दोनों का तलाक हो गया. उस दौरान श्वेता ने राहुल महाजन पर मारपीट का आरोप लगाया था. 
 

राहुल और डिंपी
  • 5/8

ऐसा ही राहुल महाजन की दूसरी शादी के दौरान देखने को मिला. मगर इस बार बहुत ज्यादा बवाल भी मचा. डिंपी ने भी राहुल पर डोमेस्टिक वायलेंस का आरोप लगाया था. दोनों साल 2015 में अलग हो गए. दोनों ने अपने जीवन की शुरुआत नए सिरे से की और फिर से शादी कर ली.

राहुल और डिंपी
  • 6/8

डिंपी ने दुबई बेस्ड बिजनेसमैन रोहित रॉय से शादी कर ली. वे अपना शादीशुदा जीवन एंजॉय कर रही हैं. वहीं दूसरी तरफ राहुल महाजन भी अब तीसरी शादी कर चुके हैं. उन्होंने Natalya Ilina से शादी की है. ये कजाकिस्तान की मॉडल हैं और इनकी उम्र महज 25 साल की है.

राहुल और डिंपी
  • 7/8

राहुल महाजन और Natalya Ilina को शादी के बंधन में बंधे 3 साल हो चुका है. डिंपी ने भी राहुल को शुभकामनाएं दी थीं. उन्होंने साथ ही ये भी कहा था कि वे उम्मीद करती हैं कि राहुल अब बदल गए होंगे और दोबारा अपनी गलती को नहीं दोहराएंगे. 

राहुल और डिंपी
  • 8/8

वहीं राहुल की बात करें तो एक बार फिर उन्होंने बिग बॉस में पार्टिसिपेट किया था. बिग बॉस 14 में उनका सफर बहुत ज्यादा लंबा तो नहीं रहा मगर उन्होंने इस दौरान फैंस का खूब मनोरंजन किया. 
 

Advertisement
Advertisement