स्टार प्लस के शो स्मार्ट जोड़ी को काफी पसंद किया गया. इस स्मार्ट जोड़ी को बीती रात एक साथ फिर देखा गया. इस बार मौका था राहुल महाजन की पत्नी का बर्थडे सेलिब्रेशन. इस खास मौके पर कई सेलेब्स ने शिरकत की. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा रही अंकिता लोखंडे की.
अंकिता लोखंडे का लुक देखकर वैसे तो काफी अलग और शानदार था. किसी सुपर मॉडल से कम नहीं लग रही थी. लेकिन ट्रोल्स को अंकिता का लुक समझ नहीं आया. एक्ट्रेस की एंट्री होने के साथ ही कमेंट आने लगे जो काफी फनी है.
किसी ने लिखा भूत आया है भागो. तो किसी ने कमेंट किया कि ये मेकअप के नाम पर मजाक क्यों है. वैसे अंकिता लोखंडे से ज्यादा उनके पति विक्की का मजाक बना. उनके डैपर लुक को देखकर ट्रोल्स ने कोई कसर नहीं छोड़ी.
इस पार्टी में अंदर क्या हुआ ये भी सामने आ चुका है. कई इंसाइड फोटोज ने ये बता दिया कि आखिर सेलेब्स की पार्टी में इंसाइड होता क्या है. एक दूसरे को के खिलाते हुए राहुल महाजन की तस्वीर सामने आई.
भोजपुरी सेंसेशन मोनालिसा भी पार्टी में अपने पति विक्रांत के साथ नजर आईं. मोनालिसा का कैंडिड पोज तस्वीर में कैद हो गया. जो साफ बता रहा है कि पार्टी को एंजॉय करने में मोनालिसा ने कोई कसर नहीं छोड़ी है.
बर्थडे पार्टी की थीम ब्लैक रही होगी. इसलिये मोनालिसा भी पार्टी के रूल फॉलो करते हुए ब्लैक ड्रेस में नजर आईं. ब्लैक ड्रेस पर मोनालिसा ने लाइट मेकअप किया हुआ था. सादगी में भी वो कयामत लग रहीं थीं.
राहुल महाजन की बर्थडे पार्टी की तस्वीरों में उनकी पत्नी नतालिया महाजन का लुक भी ध्यान खींचने वाला रहा. ब्लैक शिमरी गाउन में नतालिया की खूबसूरती ने हर किसी को इंप्रेस किया.