पूर्व पायलट राहुल महाजन, जो कई टेलीविजन रियलिटी शो का हिस्सा रह चुके हैं, एक बेहतरीन जिंदगी जी रहे हैं. राहुल को सबसे पहले विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 2' और फिर 'बिग बॉस हल्ला बोल' में देखा गया था. 'बिग बॉस 2' के बाद, 2010 में राहुल को रियलिटी शो राहुल दुल्हनिया ले जाएंगे में देखा गया. उन्होंने उस सीजन की विजेता डिंपी गांगुली से शादी की थी, जिसके बाद राहुल पत्नी डिंपी महाजन के साथ नच बलिए सीजन 5 में नजर आए.
डिंपी से पहले, राहुल की शादी श्वेता सिंह से 2006-2008 में हुई थी. डिंपी से रिश्ता खत्म होने के बाद उन्होंने 2018 में एक रशियन कज़ाख मॉडल नतालिया इलिना के संग विवाह रचाया. राहुल को पिछली बार 'बिग बॉस 14' में चैलेंजर के तौर पर देखा गया था, हालांकि वे कम वोटों के कारण घर से बेघर हो गए थे.
राहुल और उनकी पत्नी नतालिया इलिना के रिश्ते की बात करें तो वे साल 2018 से काफी मजबूत दिखाई दे रहा है. वे दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं ओर अक्सर एक दूसरे के साथ तस्वीरें ओर वीडियो शेयर करते रहते हैं.
ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में, राहुल महाजन ने खुलासा किया था कि उनसे शादी करने से पहले, नतालिया ने हिंदू धर्म को अपनाया था. नतालिया इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं. लाइम लाइट से दूर रहने के बाद भी उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है.
वे अक्सर अपने फोटोशूट इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं, जिसमें उनका गॉर्जियस लुक सभी को बेहद लुभाता है. आपको बता दें उनका Natayla Talks के नाम से एक यूट्यूब चैनल भी है. उनकी हर तस्वीर फैंस को बेहद पसंद आती है.
अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में नतालिया इलीना ने इस बात का खुलासा किया था कि वह शो के ऑडिशन और कास्टिंग निर्देशकों के लिए अपनी तस्वीरें भेज रही हैं, उन्होंने यह भी साझा किया कि वह जल्द ही छोटे या बड़े पर्दे पर डेब्यू कर सकती हैं.
राहुल महाजन की पत्नी नतालिया अपनी तस्वीरों के कारण आए दिन चर्चा का विषय बनी रहती हैं. उनके फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थकते.राहुल भी नतालिया की पिक्चर शेयर करते नजर आते हैं.
सिर्फ वेस्टर्न आउटफिट में ही नहीं बल्कि नतालिया ट्रेडिशनल कपड़ों में भी काफी खूबसूरत लगती हैं, खासकर साड़ियों में उनका ग्लैमर साफ नजर आता है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हुई हैं, जिसमें वे ट्रेडिशनल आउटफिट में काफी सुंदर लग रही हैं.