scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

कश्मीर की वादियों में वेकेशन एन्जॉय कर रहे दिशा परमार-राहुल वैद्य, PHOTOS

दिशा परमार-राहुल वैद्य
  • 1/10

राहुल वैद्य और दिशा परमार इस बार कश्मीर में अपना वेकेशन मनाने पहुंचे हैं. जहां की कई खूबसूरत तस्वीरें दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

दिशा परमार
  • 2/10

दिशा अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. राहुल वैद्य के साथ दिशा कई तस्वीरें साझा करती रहती हैं. जिसे फैंस अपना प्यार लुटाते रहते हैं.

दिशा परमार-राहुल वैद्य
  • 3/10

कश्मीर के वादियों में कश्मीरी आउटफिट पहने दोनों ने एक रील भी साझा करी. जिसमें दिशा रैड और वैद्य ब्लैक कश्मीरी आउटफिट में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
दिशा परमार-राहुल वैद्य
  • 4/10

राहुल वैद्य ने रील शेयर करते हुए दिशा को कश्मीर की कली कहा है. दोनों ये चांद सा रौशन चेहरा गाने पर डांस करते हुए बेहद प्यारे लग रहे हैं.

दिशा परमार-राहुल वैद्य
  • 5/10

राहुल वैद्य ने दिशा के साथ वादियों की काफी तस्वीरें शेयर की हैं. बर्थडे विश करते हुए राहुल ने लिखा सिर्फ एक लड़की है जिससे मैं शादी कर सकता था और वो तुम हो. बीते साल इसी दिन तुम्हें प्रपोज करने से लेकर आज तुम्हारे पति की तरह तुम्हारा बर्थडे सेलिब्रेट करना बहुत खूबसूरत है. हैप्पी बर्थडे.

दिशा परमार-राहुल वैद्य
  • 6/10

शादी के बाद दिशा का यह पहला जन्मदिन है. बता दें कि बिगबॉस 14 में आज ही के दिन यानि दिशा के बर्थडे पर राहुल ने उन्हें प्रपोज किया था. और आज इस जन्मदिन तक दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं.

दिशा परमार
  • 7/10

दिशा परमार फैंस को अपने आप से जोड़े रखती हैं. कश्मीर से कई खूबसूरत तस्वीरें दिशा ने शेयर की हैं, दिशा ज्यादातर अपने पति राहुल वैद्य के साथ तस्वीरें साझा करती नजर आईं हैं. 

दिशा परमार-राहुल वैद्य
  • 8/10

बिग बॉस 14 से ही दोनों को साथ में काफी पसंद किया जाने लगा था. दोनों बड़ी धूम-धाम से मुंबई में शादी के बंधन में बंधे थे, जिनकी तस्वीरों पर फैंस ने काफी प्यार लुटाया था.

दिशा परमार
  • 9/10

दिशा का यह 29वां बर्थडे हैं. वेकेशन पर रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर राहुल-दिशा को स्पॉट किया गया था. इंस्टाग्राम पर शेयर हुए एक वीडियो में राहुल और दिशा एक साथ बेहद खुश दिख रहे हैं. वीडियो में राहुल, दिशा को एडवांस में बर्थडे विश करते दिखते हैं वहीं दिशा प्यार से राहुल को किस करती हैं.

Advertisement
दिशा परमार-राहुल वैद्य
  • 10/10

राहुल वैद्य के बर्थडे पोस्ट पर कई सेलेब्स और फैंस ने कमेंट करके दिशा को जन्मदिन की बधाईयां दी हैं. उनके इस पोस्ट को लाखों फैंस लाइक कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement