scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Rahul-Disha Reception: अली-जैस्मिन से अर्जुन बिजलानी तक, पहुंचे ये सितारे

राहुल वैद्य और दिशा परमार
  • 1/10

16 जुलाई को राहुल वैद्य और दिशा परमार शादी के बंधन में बंधे. दिन में कपल की शादी हुई और रात में शानदार वेडिंग रिसेप्शन रखा गया. जहां शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही पहुंचे. वहीं कपल के वेडिंग रिसेप्शन में टीवी जगत के नामी सितारों ने शिरकत की. बिग बॉस 14 और खतरों के खिलाड़ी के कंटेस्टेंट्स भी राहुल-दिशा के वेडिंग रिसेप्शन में नजर आए. जानते हैं कौन कौन इस खास कार्यक्रम का हिस्सा बने.

राहुल वैद्य और दिशा परमार
  • 2/10

राहुल-दिशा के रिसेप्शन के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. कपल के खास दोस्त जैस्मिन भसीन और अली गोनी इस इवेंट का हिस्सा बने. अली गोनी तो राहुल की शादी में भी शामिल हुए थे. रिसेप्शन में जैस्मिन भसीन और अली गोनी की शानदार एंट्री हुई. कपल को साथ में आता देख सभी दोनों की तस्वीरें क्लिक करने लगे. 

 

 

राहुल वैद्य और दिशा परमार
  • 3/10

रिसेप्शन में विकास गुप्ता, अनुष्का सेन, अर्जुन बिजलानी, शेफाली जरीवाला, श्वेता तिवारी, मीका सिंह, तोषी साबरी, विशाल आदित्य सिंह, सना मकबूल पहुंचे थे. बिग बॉस खत्म होने के बाद राहुल वैद्य खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बने थे. यहां उनकी कुछ कंटेस्टेंट्स के साथ अच्छी दोस्ती हुई.
 

Advertisement
राहुल वैद्य और दिशा परमार
  • 4/10

बिग बॉस से सिर्फ जैस्मिन भसीन, अली गोनी और विकास गुप्ता ही वेडिंग रिसेप्शन में नजर आए. निक्की तंबोली, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला को इन्वाइट नहीं किया गया था. जाहिर है उनकी शो में राहुल संग अच्छी नहीं बनती थी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rkv Fan (@rkvfann)

राहुल वैद्य और दिशा परमार
  • 5/10

न्यूलीवेड कपल राहुल वैद्य और दिशा परमार संग पोज देतीं अनुष्का सेन. रिसेप्शन पार्टी के वीडियो फैनक्लब पर छाए हुए हैं. 

राहुल वैद्य और दिशा परमार
  • 6/10

एक फ्रेम में तीन गॉर्जियस लेडीज नजर आ रही हैं. इनमें श्वेता तिवारी, अनुष्का सेन और सना मकबूल हैं. एथनिक लुक में तीनों बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

राहुल वैद्य और दिशा परमार
  • 7/10

इस तस्वीर में अनुष्का सेन सना मकबूल संग पोज देती नजर आ रही हैं. सना भी खतरों के खिलाड़ी 11 का हिस्सा हैं.

राहुल वैद्य और दिशा परमार
  • 8/10

विशाल आदित्य सिंह और अनुष्का सेन वेडिंग रिसेप्शन में पोज देते हुए. खतरों के खिलाड़ी की सबसे यंग कंटेस्टेंट रहीं अनुष्का सेन. उनकी अमूमन सेट पर सभी खिलाड़ियों संग अच्छी बनी. अनुष्का ने सभी के साथ फोटोज भी शेयर की थीं.

राहुल वैद्य और दिशा परमार
  • 9/10

फोटो में अर्जुन बिजलानी और अनुष्का सेन नजर आ रहे हैं. दोनों खतरों के खिलाड़ी 11 का राहुल वैद्य संग हिस्सा बने हैं. राहुल की दोनों संग अच्छी दोस्ती हुई.

Advertisement
राहुल वैद्य और दिशा परमार
  • 10/10

रिसेप्शन में राहुल और दिशा स्टनिंग कपल लग रहे थे. दिशा बेहद खूबसूरत दिखीं. शादी, रिसेप्शन के अलावा अपनी प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज में, दिशा हर इवेंट में खूबसूरत लगी हैं. शादी के लाल जोड़े में दिशा गॉर्जियस ब्राइड लगीं.

Advertisement
Advertisement