scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

रुबीना से दुश्मनी-अली से दोस्ती, जबरदस्त खेले राहुल वैद्य, देखें बिग बॉस में सिंगर की जर्नी

राहुल वैद्य
  • 1/10

बिग बॉस 14 में इस बार सिंगर राहुल वैद्य शो के दो सबसे मजबूत दावेदारों में से एक रहे. शो के फर्स्ट रनर-अप राहुल वैद्य को भले ही रुबीना से इस गेम शो में मात मिली लेक‍िन दर्शकों के दिलों को वो जीत गए. उन्होंने शो में दूसरा स्थान हास‍िल कर अपनी मेहनत और लगन को बखूबी दर्शाया है.

3 अक्टूबर 2020 से शुरू हुए इस शो के पहले दिन से ही राहुल वैद्य ने दर्शकों का दिल जीता है. गाय‍िकी से तो उन्होंने लोगों को पहले ही अपना दीवाना बनाया है, पर शो में बतौर बिग बॉस कंटेस्टेंट और एक प्लेयर के रूप में भी वे निखर कर सामने आए. जहां एक ओर टीवी स्टार रुबीना दिलैक की बड़ी फैन फॉलोइंग है, वहीं राहुल भी अपनी गेम की वजह से पूरे सीजन सोशल मीड‍िया पर छाए रहे. आइए जानें राहुन वैद्य की अब तक की जर्नी कैसी रही. 

राहुल वैद्य
  • 2/10

एंटरटेनमेंट के मामले में राहुल वैद्य का शो में काफी बड़ा योगदान रहा. उन्होंने घर के हर सदस्य के साथ अपने रिश्ते निभाए, अब भले ही वो रुबीना के साथ दुश्मनी का ही रिश्ता क्यों ना हो, पर उनकी यह दुश्मनी पूरे सीजन की सबसे पॉपुलर टॉप‍िक रही. वहीं अली गोनी के साथ भाई और दोस्त का रिश्ता भी राहुल ने बखूबी निभाया. 
 

राहुल वैद्य-शार्दुल पंड‍ित
  • 3/10

राहुल ने शो में रुबीना से झगड़ों के अलावा टास्क्स में भी बेहतरीन परफॉर्म किया. बिग बॉस द्वारा द‍िए जाने वाले किसी भी टास्क में राहुल कभी पीछे नहीं हटे. हालांकि कुछ ऐसे टास्क रहे जिसमें राहुल का दमखम नजर नहीं नजर आया पर कुछ टास्क में सिर्फ और सिर्फ राहुल ही छाए रहे. उनकी कॉमेडी भी मजेदार रही.   

Advertisement
राहुल वैद्य
  • 4/10

शो के शुरुआती दिनों में जब घर में सुपर सीन‍ियर्स यानी हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान आए थे, तो एक टास्क के दौरान राहुल ने अजीबोगरीब कपड़े पहनकर लड़क‍ियों की तरह डांस कर, सीन‍ियर्स को खूब हंसाया. दर्शकों को भी राहुल का यह फनी साइड मनोरंजन लगा था. वहीं शो के एक टास्क में बोट राइड में कंटेस्टेंट्स को बोट के अंदर अपनी सीट बनानी थी, उसमें राहुल ने कोई दम नहीं दिखाया और टास्क हार गए थे. 
 

राहुल वैद्य
  • 5/10

टास्क और झगड़े के इतर राहुल दूसरे कंटेस्टेंट्स के लिए स्टैंड लेने या किसी मुद्दे पर अपनी राय रखने में कभी पीछे नहीं हटे. निक्की तंबोली हो या एजाज खान, राहुल ने समय-समय पर सही का साथ देते हुए घरवालों का स्टैंड लिया है. भले ही राहुल का दूसरे घरवालों के साथ कोई खास रिश्ता नहीं हो पर वे सही का साथ देते नजर आए हैं. हां, ये बात अलग है कि वे कई बार गलत भी रहे हैं. 

राहुल वैद्य
  • 6/10

शो में रुबीना दिलैक संग राहुल वैद्य का झगड़ा ही नहीं बल्क‍ि नेशनल टेलीव‍िजन पर दिशा परमार को प्रपोज करना भी काफी चर्चा में रहा था. सिंगर ने शो में दिशा परमार के बर्थडे पर उन्हें नेशनल टेलीविजन पर प्रोज किया था. इसके बाद से ही दिशा और राहुल की चर्चा पूरे देश में होने लगी थी.

राहुल वैद्य
  • 7/10

शो में एक ऐसा मोड़ भी आया जब राहुल भावनात्मक रूप से कमजोर पड़ गए. शो के शुरुआती चरण में जब एक फिनाले वीक का आयोजन किया गया जिसमें शो के बाकी फाइनल कंटेस्टेंट्स को आगे का सफर तय करना था, उस दौरान राहुल ने अपनी मर्जी से शो को छोड़ दिया था. जबकि राहुल को काफी अच्छे वोट्स मिले थे. वोट्स के खुलासे किए जाते उससे पहले ही राहुल ने शो छोड़ने का फैसला ले लिया. पर कुछ ही दिनों में उन्होंने वापस आने का दोबारा मन बनाया और इस बार जब वे आए तो और भी जबरदस्त कमबैक किया. 

राहुल वैद्य
  • 8/10

कमबैक के बाद राहुल की गेम दोबारा से स्ट्रॉन्ग हुई और वे शो में और मजबूती के साथ अड़े रहे. लेक‍िन रुबीना के साथ उनका झगड़ा नहीं सुधरा. दोनों की लड़ाई होती रही और कहीं ना कहीं दर्शकों को ये पसंद भी आने लगा. दोनों ही कंटेस्टेंट्स ने ट्व‍िटर पर अपने फैन फॉलोइंग को बढ़ाया और अपने लिए ऑड‍ियंस का प्यार हास‍िल किया. 

राहुल वैद्य-सलमान खान
  • 9/10

बात करें राहुल के प्रोफेशनल कर‍ियर की तो सबसे पहले राहुल वैद्य को इंड‍ियन आइडल के मंच पर देखा गया था. 2004-05 इंड‍ियन आइडल सीजन 1 में राहुल वैद्य ने सेकेंड रनर-अप का ख‍िताब जीता था. बाद में जो जीता वही सुपरस्टार शो में वे विनर बने. रियलिटी शोज में उन्होंने म्यूज‍िक का महा मुकाबला, झलक दिखला जा सीजन 7 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया है. आजा माही वे शो के वो होस्ट रह चुके हैं. सिंगिंग की दुनिया में राहुल वैद्य एक बड़ा नाम हैं और उनके गाने काफी मशहूर हैं. 

Advertisement
राहुल वैद्य
  • 10/10

बॉलीवुड की बात करें तो राहुल ने शादी नंबर 1 फिल्म में हैलो मैडम और गॉड प्रॉमिस दिल डोला गाना गाया है. जान-ए-मन फिल्म में कुबूल कर ले, क्रेजी 4 फिल्म में इक रुपैया, रेस 2 फिल्म का गाना बेइंतहा (Unplugged) गाने गाए हैं. उन्होंने अपना एल्बम तेरा इंतजार, फैन, वंदे मातरम, दो चार दिन, कह दो ना भी रिलीज किया है. खैर, बॉलीवुड में अभी राहुल वैद्य की साख ज्यादा जमी नहीं है पर इस शो के बाद उनकी पॉपुलैरिटी देख अब लगता है उनकी किस्मत बदलने वाली है.   

Advertisement
Advertisement