scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Rahul Disha dance: वेडिंग रिसेप्शन में राहुल-दिशा का स्वैग, डांस फ्लोर पर जमकर थिरके, VIDEO

राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 1/10

सिंगर राहुल वैद्य और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए हैं. 16 जुलाई को राहुल और दिशा ने शादी कर ली. शादी के बाद उनकी वेड‍िंग फोटोज और वीड‍ियोज सोशल मीड‍िया पर छाई हुई हैं. अब वेड‍िंंग र‍िसेप्शन के डांस फ्लोर पर धूम मचाते राहुल और दिशा के वीड‍ियोज वायरल हो रहे हैं. 
 

राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 2/10

शादी के बाद न्यूलीवेड कपल के वेड‍िंंग रिसेप्शन का यह डांस वीड‍ियो शानदार है. इसमें राहुल वैद्य और दिशा परमार अपनी शादी का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. 

राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 3/10

वीड‍ियो में राहुल वैद्य ब्लैक एंड व्हाइट फॉर्मल वेड‍िंग सूट में हैंडसम लग रहे हैं. वहीं दिशा ने रिसेप्शन के लिए एकदम अलग आउटफ‍िट चुना है. वो हाथ में चूड़ा और शूज के साथ लाइट कलर की श‍िमरी ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. 
 

Advertisement
राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 4/10

राहुल और दिशा डांस फ्लोर पर हॉलीवुड समेत बॉलीवुड रोमांट‍िक गानों पर थ‍िरकते नजर आए. दिशा के साथ कदम से कदम मिलाते राहुल का स्वैग मजेदार है. शादी के बाद इस न्यूलीवेड कपल के चेहरे पर उनकी खुश‍ियों की साफ झलक देखी जा सकती है. 

राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 5/10

इससे पहले शादी और मेंहदी सेरेमनी से राहुल वैद्य और दिशा परमार की तस्वीरें सामने आई थी. वेड‍िंग डे में शाही जोड़े में दोनों रॉयल कपल से कम नहीं लग रहे थे. 

राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 6/10

लाल लहंगे में दिशा स्टन‍िंग लग रही थीं. उन्होंने सिल्वर और मिरर वर्क वाला लाल लहंगा वेड‍िंग आउटफ‍िट के तौर पर चुना था. इसके साथ उन्होंने कुंदन जड़ा जूलरी कैरी किया था. 

राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 7/10

राहुल वैद्य गोल्डन कलर की पगड़ी, क्रीम कलर की शेरवानी और कुंदन नेकपीस में शाही लुक दे रहे थे. राहुल और दिशा की जोड़ी मेड फोर ईच अदर कपल लग रही थी. 
 

राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 8/10

राहुल और दिशा की शादी में टीवी एक्टर अली गोनी, मीका सिंह, श्वेता तिवारी समेत टीवी जगत के अन्य सितारे भी शामिल हुए. अली और राहुल की दोस्ती बिग बॉस में हुई थी. शो में दोनों के बीच गहरी बॉन्ड‍िंग बनी और उनमें भाई जैसा प्यार नजर आया. शो खत्म होने के बाद भी अली और राहुल की दोस्ती बरकरार रही. 

राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 9/10

दिशा और राहुल की शादी की डेट जल्दबाजी में तय की गई थी. कपल की यही शिकायत रही कि उन्हें तैयारी के लिए कम समय मिला. हालांकि दिशा ने समय से पहले अपना लहंगा खरीद लिया था, जबकि राहुल ने कुछ दिन पहले ही अपना वेड‍िंग आउटफ‍िट खरीदा. 

Advertisement
राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 10/10

राहुल और दिशा की हल्दी-मेहंदी सेरेमनी की फोटोज ने भी खूब वाहवाही लूटी है. दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने इन खास पलों को फैंस के साथ साझा किया है. मेहंदी के लिए दिशा ने पिंक एंड व्हाइट इंड‍ियन अटायर चुना था. राहुल व्हाइट शेड के कुर्ता पायजामा में दिखे. मेहंदी लगाने के बाद, साथ में उनकी तस्वीरें भी देखने को मिली.

Photos: Social Media Fanpage
 

Advertisement
Advertisement