scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

PHOTOS: शादी के बाद राहुल वैद्य-दिशा परमार ने की पहली आउटिंग, KISS करते आए नजर

राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 1/7

सिंगर राहुल वैद्य और एक्ट्रेस दिशा परमार शादी के बंधन में बंध चुके हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की रस्सों और वरमाला के बाद की कई फोटोज और वीडियोज वायरल हुई थीं. अब दोनों ने शादी के बाद पहली आउटिंग की है. दोनों ही मुंबई में स्पॉट हुए. 

राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 2/7

परिवार संग ब्रंच के दौरान दोनों नजर आए. इस दौरान दिशा परमार हल्के पीले रंग के सिंपल सूट में नजर आईं. साथ में इन्होंने मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और हाथ में लाल चूड़ा पहना हुआ था. 

राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 3/7

वहीं, राहुल वैद्य ऑफ व्हाइट कलर के कुर्ते-पायजामे में नजर आए. सोशल मीडिया पर दोनों की ये फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं. मालूम हो कि राहुल वैद्य ने दिशा परमार को नेशनल टेलीविजन पर शादी के लिए प्रपोज किया था. 

Advertisement
राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 4/7

सगाई की अंगूठी भी राहुल ने घुटने पर बैठकर दिशा को पहनाई. राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी में बहुत कम लोग शामिल हुए. राहुल और दिशा दोनों के ही चेहरे पर शादी का ग्लो साफ नजर आया. 

राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 5/7

मालूम हो कि राहुल-दिशा की शादी की रस्में दो-तीन दिन पहले ही शुरू हो गई थीं. पहले मेहंदी की फोटोज सामने आई थीं. इसके बाद हल्दी और संगीत के कई फोटोज और वीडियोज वायरल हुए. 

राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 6/7

कोविड-19 को देखते हुए इस शादी में केवल करीबी लोग और दोस्त ही शामिल होंगे. साथ ही परिवार की मौजूदगी होगी. शादी की तैयारियों की बात करें तो वह धूमधाम से की गई हैं. 

राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 7/7

हाल ही में राहुल केपटाउन से वापस लौटे हैं. वह यहां स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग के लिए गए थे.

Advertisement
Advertisement