scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

शादी का मौसम और राहुल-दिशा का नया गाना, सामने आया 'माधन्या' का पोस्टर

दिशा-राहुल
  • 1/8

बिग बॉस 14 के जरिए जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने वाले सिंगर राहुल वैद्य बहुत जल्द अपने नए म्यूजिक वीडियो के साथ सामने आने वाले हैं. इस म्यूजिक वीडियो में वे अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार संग रोमांस करने जा रहे हैं.

दिशा-राहुल
  • 2/8

उनके इस नए म्यूजिक वीडियो का नाम 'माधन्या' रखा गया है और इसका फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस पोस्टर में दोनों राहुल और दिशा को दुल्हा-दुल्हन के गेटअप में देखा जा सकता है.

दिशा-राहुल
  • 3/8

राहुल ने सोशल मीडिया अपने नए गाने का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है- मेरे गाने 'माधन्या' का फर्स्ट लुक रिलीज कर रहा हूं. मुझे पता है आप इस गाने का लंबे टाइम से इंतजार कर रहे थे. ये एक शादी से जुड़ा खूबसूरत गाना होने वाला है.

Advertisement
दिशा-राहुल
  • 4/8


सिंगर बता रहे हैं कि वे अपने इस नए प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनकी दिशा संग केमिस्ट्री सभी फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रहेगी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by DP (@dishaparmar)

दिशा-राहुल
  • 5/8

वैसे दिशा परमार की तरफ से भी 'माधन्या' का फर्स्ट लुक शेयर किया गया है. दिशा ने भी इस नए गाने को काफी खास बताया है और उम्मीद जताई है कि ये सभी को पसंद आएगा.
 

दिशा-राहुल
  • 6/8

मालूम हो कि इससे पहले भी इस गाने का एक सीन सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गया था. उस समय ऐसे कयास लगाए गए थे कि दोनों राहुल और दिशा ने शादी कर ली है. लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि ये सीन एक म्यूजिक वीडियो का हिस्सा है.

दिशा-राहुल
  • 7/8

इस नए गाने को 18 अप्रैल को रिलीज कर दिया जाएगा. गाने में राहुल वैद्य भी अपनी सिंगिंग का हुनर दिखाने जा रहे हैं, ऐसे में इसे लेकर जरूरत से ज्यादा बज बनता दिख रहा है.

राहुल
  • 8/8

राहुल और दिशा परमार की बात करें तो दोनों लंबे टाइम से एक दूसरे को जानते हैं. वहीं राहुल ने देश के सबसे बड़े रियलिटी शो में ही दिशा को शादी के लिए प्रपोज किया था. कहा जा रहा है कि बहुत जल्द दोनों शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं.

Photo Credit- Rahul Instagram

Advertisement
Advertisement