बिग बॉस 14 के जरिए जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने वाले सिंगर राहुल वैद्य बहुत जल्द अपने नए म्यूजिक वीडियो के साथ सामने आने वाले हैं. इस म्यूजिक वीडियो में वे अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार संग रोमांस करने जा रहे हैं.
उनके इस नए म्यूजिक वीडियो का नाम 'माधन्या' रखा गया है और इसका फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस पोस्टर में दोनों राहुल और दिशा को दुल्हा-दुल्हन के गेटअप में देखा जा सकता है.
राहुल ने सोशल मीडिया अपने नए गाने का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है- मेरे गाने 'माधन्या' का फर्स्ट लुक रिलीज कर रहा हूं. मुझे पता है आप इस गाने का लंबे टाइम से इंतजार कर रहे थे. ये एक शादी से जुड़ा खूबसूरत गाना होने वाला है.
सिंगर बता रहे हैं कि वे अपने इस नए प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनकी दिशा संग केमिस्ट्री सभी फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रहेगी.
वैसे दिशा परमार की तरफ से भी 'माधन्या' का फर्स्ट लुक शेयर किया गया है. दिशा ने भी इस नए गाने को काफी खास बताया है और उम्मीद जताई है कि ये सभी को पसंद आएगा.
मालूम हो कि इससे पहले भी इस गाने का एक सीन सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गया था. उस समय ऐसे कयास लगाए गए थे कि दोनों राहुल और दिशा ने शादी कर ली है. लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि ये सीन एक म्यूजिक वीडियो का हिस्सा है.
इस नए गाने को 18 अप्रैल को रिलीज कर दिया जाएगा. गाने में राहुल वैद्य भी अपनी सिंगिंग का हुनर दिखाने जा रहे हैं, ऐसे में इसे लेकर जरूरत से ज्यादा बज बनता दिख रहा है.