scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

लाल जोड़े में राहुल वैद्य की दुल्हन बनीं दिशा परमार, देखें वेडिंग फोटोज

राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 1/10

सिंगर राहुल वैद्य और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों की शादी के कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. दुल्हन के लाल रंग के जोड़े में दिशा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. 

राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 2/10

हैवी जूलरी के साथ उन्होंने लाल रंग पर सिल्वर हैवी वर्क का लहंगा पहना है. साथ ही लाल रंग का चूड़ा और गोल्डन कलीरे कैरी किए हैं. दिशा ने अपने लुक को एकदम सिंपल रखा है. 

राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 3/10

वहीं, राहुल वैद्य गोल्डन पगड़ी और ऑफ व्हाइट शेरवानी में नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें राहुल दोस्तों संग ढोल पर डांस करते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 4/10

वहीं, दिशा अपनी दोस्तों के साथ मंडप में आती दिखाई दे रही हैं. राहुल वैद्य की शादी में अली गोनी और जैस्मिन भसीन भी शामिल हुए हैं. इसके अलावा सिंगर तोशी को भी ढोल पर राहुल वैद्य संग डांस करते देखा जा सकता है. 

अली गोनी-राहुल वैद्य
  • 5/10

राहुल वैद्य और अली गोनी की भी साथ में एक फोटो सामने आई है, जिसमें दोनों की दोस्ती बखूबी देखी जा सकती है. अली भी शेरवानी में नजर आए. 

राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 6/10

मालूम हो कि राहुल वैद्य को बिग बॉस से खूब नेम-फेम मिला. यहीं से उन्होंने दिशा को प्रपोज भी किया था. दिशा के साथ राहुल की जोड़ी परफेक्ट मैच लगती है. दिशा परमार टीवी एक्ट्रेस हैं. 

राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 7/10

उन्होंने 2012 में शो प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा से अपने करियर की शुरुआत की थी. शो में वो पंखुड़ी अवस्थी के रोल में थीं. ये शो जबरदस्त हिट हुआ था. जब उन्होंने ये शो किया था तो वो 18 साल की थीं. 

राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 8/10

शो में नकुल मेहता संग उनकी जोड़ी खूब जमी. इस शो के साथ-साथ उन्होंने कमर्शियल भी किए. दिशा को राहुल के साथ म्यूजिक वीडियोज में भी देखा गया है. याद तेरी और Madhanya दोनों ही म्यूजिक वीडियो काफी चर्चा में रहे थे.

राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 9/10

मालूम हो कि राहुल-दिशा की शादी की रस्में दो-तीन दिन पहले ही शुरू हो गई थीं. पहले मेहंदी की फोटोज सामने आई थीं. इसके बाद हल्दी और संगीत के कई फोटोज और वीडियोज वायरल हुए. अब दोपहर बाद से दोनों की शादी के वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर आ रहे हैं.

Advertisement
राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 10/10

कोविड-19 को देखते हुए इस शादी में केवल करीबी लोग और दोस्त ही शामिल होंगे. साथ ही परिवार की मौजूदगी होगी. शादी की तैयारियों की बात करें तो वह धूमधाम से की गई हैं. हाल ही में राहुल केपटाउन से वापस लौटे हैं. वह यहां स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग के लिए गए थे.

Advertisement
Advertisement