राहुल वैद्य और दिशा परमार 16 जुलाई को सात जन्मों के बंधन में बंध गए. उनकी शादी का जश्न सोशल मीडिया पर चर्चा में है. राहुल और दिशा के फैंस न्यूलीवेड कपल की वेडिंग-रिसेप्शन फोटोज शेयर कर उन्हें बधाई दे रहे हैं. राहुल और दिशा की वेडिंग और रिसेप्शन की फोटोज वायरल हैं. आइए तस्वीरों में उनके खास दिन के खास पलों को देखें.
दिशा और राहुल के वेडिंग डे पर कपल का शाही ठाट-बाट नजर आया. दिशा ने सिल्वर और मिरर वर्क वाला लाल लहंगा और कुंदन जूलरी कैरी की. वे दुल्हन के लिबास में किसी अप्सरा से कम नहीं लगी रही थीं.
राहुल वैद्य गोल्डन कलर की पगड़ी, क्रीम कलर की शेरवानी और कुंदन नेकपीस में शाही लुक दे रहे थे. चेहरे पर उनकी प्यारी स्माइल ने उनके लुक में चार चांद लगाए.
कपल ने वेडिंग फोटोशूट्स भी करवाए, जिसमें उनका रॉयल लुक काबिले-तारीफ है. एक दूसरे के आउटफिट को कॉम्प्लीमेंट करते हुए राहुल और दिशा 'Made for each other' कपल लग रहे थे.
वरमाला से लेकर राहुल का दिशा की मांग भरना तक, इन सभी यादगार पलों को कैमरे में कैद किया गया. सोशल मीडिया पर वायरल राहुल और दिशा की वेडिंग फोटोज जबरदस्त लाइक्स बटोर रही हैं.
दिन में शादी के बाद रात में हुए रिसेप्शन में राहुल और दिशा ने डांस फ्लोर पर जमकर तालियां बटोरीं. राहुल और दिशा का स्वैग उनके डांस मूव्स में खूब छलका. ये वीडियोज कपल के फैनपेज पर वायरल हो रहे हैं.
रिसेप्शन के लिए दिशा परमार ने खुद को लाइट मेकअप में रखा. वे लाइट कलर के शिमरी आउटफिट, हाथ में चूड़ा, गले में मंगलसूत्र और खुले बालों में नजर आईं. अपने डांस नंबर्स के मुताबिक ही उन्होंने फुटवियर कैरी की. एक गाने में वे शूज भी पहनी नजर आईं.
वहीं राहुल वैद्य ब्लैक एंड व्हाइट फॉर्मल वेडिंग सूट में हैंडसम लग रहे थे. रिसेप्शन में राहुल ने दिशा के साथ जोरदार ठुमके लगाए. हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड के हिप-हॉप और रोमांटिक गानों पर कपल थिरका.
उनके वेडिंंग रिसेप्शन में टीवी जगत के कई स्टार्स ने शिरकत की. जैस्मिन भसीन, अली गोनी, अर्जुन बिजलानी, विशाल आदित्य सिंह, मीका सिंह, श्वेता तिवारी, सना मकबूल, अनुष्का सेन समेत राहुल के कई दोस्त उनके स्पेशल डे की खुशी में शामिल हुए.
बिग बॉस 14 के घर से शुरू राहुल वैद्य के प्यार और शादी के किस्से ने कई महीनों का प्यारा सफर तय किया है. लेकिन इसके बावजूद उनकी शादी की डेट जल्दबाजी में तय की गई थी. कपल की यही शिकायत रही कि उन्हें तैयारी के लिए कम समय मिला.