सिंगर राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड दिशा परमार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. दिशा अपने गॉर्जियस फोटो के साथ बॉयफ्रेंड राहुल संग भी तस्वीरें शेयर करती हैं. लेकिन अब अपनी एक फोटो के लिए दिशा को ट्रोल होना पड़ रहा है.
दरअसल, दिशा ने ग्लिटरी आई मेकअप कर अपनी फोटो इंस्टा पर शेयर कीं. लेकिन दिशा का ये एक्सपेरिमेंट उनके फैंस को खास पसंद नहीं आया. दिशा ने पिंक कलर का आईशैडो ट्राई किया है, जिससे उनकी आंखें काफी हाईलाइट हो रही हैं.
दिशा ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- Hey there, Baby Gurl! तस्वीरों के साथ दिशा ने आई मेकअप फ्लॉन्ट करते हुए वीडियो भी साझा किया है. कई लोगों को दिशा का ये लुक पसंद आया. लेकिन कुछ लोगों ने एक्ट्रेस को जबरदस्त ट्रोल भी किया.
एक यूजर ने लिखा- भाभी ये क्या कर रही हो. दूसरे ने लिखा- आप राहुल वैद्य का ध्यान खींचने के लिए और क्या क्या करेंगी? एक शख्स ने लिखा- भाभी बुरा मत मानना लेकिन आप ऐसे ही अच्छी लगती हैं.
एक ने कहा कि ये लुक आपको सूट नहीं कर रहा है. लेकिन फिर भी आप खूबसूरत लग रही हो. वैसे दिशा की तारीफ करने वाले भी कम नहीं हैं. एक शख्स ने दिशा को चांद का टुकड़ा, प्रीटी बताया है. दिशा ने इस लुक के साथ कैंडिड पोज भी दिए हैं.
दिशा परमार फेमस सेलिब्रेटी हैं. दिशा परमार को सीरियल प्यार का दर्द है से लोकप्रियता मिली. ये उनका डेब्यू सीरियल भी था. इसके अलावा दिशा शो वो अपना सा में भी नजर आई हैं. दिशा लंबे समय से छोटे पर्दे पर नहीं दिखी हैं.
फैंस दिशा को टीवी पर देखना मिस कर रहे हैं. दिशा को टीवी पर बिग बॉस 14 में देखा गया था. वो भी बतौर गेस्ट. वे शो में अपने बॉयफ्रेंड राहुल वैद्य से मिलने आई थीं. राहुल ने नेशनल टीवी पर दिशा को प्रपोज किया था. इसका दिशा ने हां में जवाब दिया था.