scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं राहुल की लेडीलव, 17 साल की उम्र में शुरू की एक्टिंग

द‍िशा परमार-राहुल वैद्य
  • 1/8

बिग बॉस 14 में बतौर कंटेस्टेंट आए सिंगर राहुल वैद्य ने अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार के बर्थडे पर उसे शादी के लिए प्रपोज किया है. नेशनल टेलीव‍िजन पर राहुल के इस प्रपोजल के बाद हर जगह उनकी चर्चा होने लगी है. लंबे अरसे से जिस दिशा के बारे में लोग भूल गए थे उनका नाम एक बार फिर तरोताजा हो गया है. आइए जानें कौन है दिशा परमार. 
 

प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा शो
  • 2/8

प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा शो में पंखुड़ी के किरदार से दिशा परमार घर-घर में पॉपुलर हो गई थीं. दिलचस्प बात ये है है कि सीरियल के लिए जब दिशा सिलेक्ट हुई थीं तब वे महज 17 साल की थीं. 
 

द‍िशा परमार
  • 3/8

इस शो में वे नकुल मेहता संग नजर आईं. स्वीट एंड सॉफ्ट रोल में दिशा को लोगों ने काफी पसंद किया था. अपनी एक्ट‍िंग कर‍ियर को जारी रखने के लिए दिशा ने बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी. उस वक्त वे पंखुड़ी के नाम से अपनी पहचान भी बना चुकी थीं. यह शो दो साल तक चला.  

Advertisement
द‍िशा परमार
  • 4/8

इसके बाद दिशा परमार ने बॉक्स क्रिकेट लीग 1, आई डोन्ट वॉच टीवी, वो अपना सा जैसे शोज में काम किया. लेक‍िन उनकी पहली सीरियल ने उन्हें जो पहचान दिलाई वो दोबारा नहीं मिली. दिशा बिग बॉस सीजन 9 में गेस्ट के तौर पर भी आ चुकी हैं. 
 

द‍िशा परमार
  • 5/8

दिशा और राहुल एक दूसरे को पिछले दो साल से जानते हैं. उनकी मुलाकात कॉमन फ्रेंड्स के जर‍िए हुई थी. धीरे-धीरे उनकी दोस्ती गहराती गई और काफी अच्छी बॉन्ड‍िंग बन गई. पिछले साल राहुल के साथ उनकी एक म्यूज‍िक वीड‍ियो 'याद तेरी' रिलीज हुई थी. 

द‍िशा परमार-राहुल वैद्य
  • 6/8

दोनों को लेकर पब्ल‍िक में थोड़ी बहुत चर्चा भी हुई थी पर फिर इसे ज्यादा तूल नहीं दी गई. राहुल ने भी बिग बॉस के घर में आने से पहले इंड‍ियन एक्सप्रेस के साथ इंटरव्यू में दिशा को अपनी बेस्ट फ्रेंड बताया था. उन्होंने कहा था कि बिग बॉस के घर में अगर कोई सूटेबल मिलता है तो वे रिलेशन के लिए तैयार हैं. 

द‍िशा परमार-राहुल वैद्य
  • 7/8

राहुल और दिशा सोशल मीड‍िया पर एक-दूसरे के साथ फोटोज भी साझा करते रहते हैं. उनकी तस्वीरों में उनकी नजदीकी देखी जा सकती है. अब राहुल ने नेशनल टेलीव‍िजन पर दिशा को शादी के लिए प्रपोज किया है. 
 

राहुल वैद्य
  • 8/8

बिग बॉस के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे राहुल ने दिशा से दूर रहते हुए उनका बर्थडे खास बनाने का प्लान किया. राहुल ने व्हाइट कलर की टी-शर्ट पर मैरी मी लिखा. 
 

Advertisement
Advertisement