देश का सबसे बड़ा रियलिटी शो खत्म हो चुका है और तमाम कंटेस्टेंट भी अपनी जिंदगी में मस्त नजर आ रहे हैं. बिग बॉस की चार दिवारी से बाहर निकलते ही कई कंटेस्टेंट छुट्टियां मनाने निकल गए हैं.
इसी कड़ी में सिंगर राहुल वैद्य भी अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार संग वेकेशन पर गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर बताया है कि वे कुछ दिनों के लिए मुंबई से दूर जा रहे हैं.
फोटो में दोनों राहुल और दिशा एक हेलीकॉप्टर के बाहर खड़े दिख रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल इंस्टा स्टोरी में भी दोनों ने उसी हेलीकॉप्टर से एक वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में पावरी ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए दिशा और राहुल ने कहा है- ये हम हैं, ये हमारा हेलीकॉप्टर है और हम पार्टी करने जा रहे हैं. उनका ये अंदाज सभी को पसंद आ गया है.
वैसे वीडियो और फोटो को देख दोनों मस्ती कर रहे हैं, यो तो समझ आ रहा है, लेकिन असल में जा कहा रहे हैं, ये अभी भी एक सस्पेंस हैं. ऐसे में कमेंट सेक्शन में कई फैन्स खुद ही अंदाजा लगाते भी दिख रहे हैं.
मालूम हो कि राहुल वैद्य की लव स्टोरी काफी फिल्मी रही है. उन्होंने बिग बॉस के घर से ही दिशा को प्रपोज किया था. उन्होंने शादी का ऑफर भी उसी घर से दे डाला था.
अब जब राहुल की तरफ से ऑफर आया तो देर से ही सही, दिशा ने देश के सबसे बड़े रियलिटी शो पर ही राहुल के लिए अपने प्यार का इजहार किया. उन्होंने शो पर ही ऐलान किया कि वे राहुल से शादी करना चाहती हैं.