बिग बॉस 14 में स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट बनकर उभर रहे सिंगर राहुल वैद्य इस बार बड़ा सरप्राइज लेकर आ रहे हैं. अपकमिंग एपिसोड में राहुल अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार को नेशनल टेलीविजन पर शादी के लिए प्रपोज करने वाले हैं. शो के प्रोमो में राहुल सबके सामने दिशा को शादी के लिए प्रपोज कर रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने अपने अनुभव भी साझा किए हैं.
11 नवंबर को दिशा का बर्थडे है. इस स्पेशल ओकेजन पर राहुल दिशा से अपने दिल की बात कहने वाले हैं. प्रोमो में देखें तो राहुल प्रपोज करने से पहले नर्वस हैं, लेकिन हिम्मत जुटाकर वे सबके सामने अपने दिल की बात रख देते हैं. इससे पहले उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर राहुल ने कभी घरवालों से कोई बातचीत नहीं की. अब सीधे नेशनल टेलीविजन पर उनका यह मैरिज प्रपोजल लोगों के लिए सरप्राइजिंग है.
राहुल और दिशा परमार के अफेयर के चर्चे बिग बॉस के घर आने से पहले से ही थी. राहुल ने कई बार अपने इंस्टाग्राम पर भी दिशा के साथ फोटोज शेयर की हैं.
बात करें बिग बॉस की तो अब राहुल एक स्ट्रॉन्ग सदस्य के रूप में उभरे हैं. घर में उनकी पर्सनालिटी सबसे अलग लगती है. वे बोलते हैं तो सभी के साथ और बहस की बारी आती है तो भी किसी से लड़ने से डरते नहीं हैं.
वीकेंड का वार में सलमान खान ने और मंगलवार के एपिसोड में फराह खान ने राहुल की तारीफ की थी. दर्शक भी राहुल की परफॉर्मेंस को कई बार सपोर्ट करते नजर आ चुके हैं.
राहुल वैद्य पिछले हफ्ते रेड जोन में थे. उनके साथ शार्दुल पंडित और नैना सिंह भी थे. इस दौरान भी राहुल की कॉमेडी चलती रही. उन्होंने विग पहनकर लड़की का कैरेक्टर प्ले किया. उनकी इस कॉमेडी ने लोगों को खूब हंसाया.
वही टास्क के दौरान भी राहुल कई बार ऐसे ही एंटरटेनमेंट करते नजर आए हैं. अब तक के शो में राहुल ने अपनी बातों को घरवालों के सामने बेहद स्पष्ट रूप से रखा है. जैस्मिन भसीन हो या निक्की तंबोली, दोनों के साथ राहुल का डिफरेंट शेड नजर आया है.